Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद दो अपराधी गिरफ्तार

पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद यहां दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। वे दोनों सड़क पर एक व्यक्ति को कथित तौर पर लूटने की कोशिश कर रहे थे। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 15, 2020 21:17 IST
Two criminals arrested after encounter with police in Bulandshahr- India TV Hindi
Image Source : FILE Two criminals arrested after encounter with police in Bulandshahr

बुलंदशहर (उप्र): पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद यहां दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। वे दोनों सड़क पर एक व्यक्ति को कथित तौर पर लूटने की कोशिश कर रहे थे। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीती रात चोला इलाके में पुलिस और संदिग्धों के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद यह गिरफ्तारी की गई। 

अधिकारी ने बताया कि उनमें से एक अपराधी मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। यह व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने हुए था, जिसने उसने हाल में एक सुरक्षाकर्मी से लूटा था। उन्होंने बताया कि लूट में शामिल दो अन्य लोग भागने में कामयाब रहे। 

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान शाबू और नवाब के रूप में की गई है, दोनों यहीं के रहने वाले हैं। मुठभेड़ में शाबू गोली लगने से घायल हो गया और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने 29 जुलाई को एक शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) कर्मी की मोटरसाइकिल लूट ली थी। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से दो पिस्तौल और पुलिस की एक वर्दी भी बरामद की गई। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement