Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. मथुरा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो ऑटो लुटेरे गिरफ्तार

मथुरा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो ऑटो लुटेरे गिरफ्तार

मुठभेड़ में एक बदमाश रणवीर पैर में गोली लगने से घायल हो गया, वहीं दूसरे बदमाश गुड्डू सिंह ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है और वाहन बरामद कर लिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 03, 2022 14:16 IST
मथुरा में दो ऑटो लुटेरे गिरफ्तार
Image Source : FILE PHOTO मथुरा में दो ऑटो लुटेरे गिरफ्तार

Highlights

  • मथुरा में पुलिस और दो ऑटो लुटेरों के बीच मुठभेड़
  • मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश हुआ घायल
  • ऑटो बरामद, दोनों लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मथुरा जिले में पुलिस ने तिपहिया वाहन लूटने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया- 'दो लोगों ने आगरा के अंतर्राज्यीय बस अड्डे से मथुरा आने के लिए एक ऑटो 400 रुपए में तय किया और वाहन जैसे ही दीनदयाल धाम के निकट पहुंचा, उन्होंने आगरा निवासी ऑटो चालक अजीम के साथ मारपीट की। फिर उसे सड़क किनारे फेंक दिया और ऑटो लेकर फरार हो गए।'

सूचना मिलते ही सक्रीय हुई पुलिस

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि अजीम ने शनिवार सुबह इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर लुटेरों की मौजूदगी के स्थान का पता लगाकर उनका पीछा किया। इस दौरान बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई।

बदमाश के पैर में लगी गोली

मुठभेड़ में एक बदमाश रणवीर पैर में गोली लगने से घायल हो गया, वहीं दूसरे बदमाश गुड्डू सिंह ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है और वाहन बरामद कर लिया है। इनपुट-भाषा

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail