![Two armed men rob Punjab National Bank branch in Mohali](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
मोहाली: पंजाब के मोहाली में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में बुधवार को तमंचे और चाकू की नोक पर लूटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। यह लुटेरे मुंह पर मास्क पहन कर आए और बैंक से लगभग 5 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और अब इस मामले में जांच की जा रही है।