प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में ठगी का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल, प्रयागराज पुलिस ने दो आरोपियों को साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी खुद को सीबीआई, आरबीआई और आयकर विभाग का फर्जी अधिकारी बताकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। वहीं शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए इन दोनों साइबर ठगों के पास से पुलिस ने दो एप्पल फोन, एक एंड्रॉयड फोन, 10 एटीएम कार्ड और पांच सिम कार्ड बरामद किए।
डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी
यहां पुलिस लाइन में पुलिस उपायुक्त (नगर) दीपक भूकर ने संवाददाताओं को बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि इन्होंने साइबर ठगी से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की कमाई की। इसके बाद इसी पैसे से उन्होंने नई दिल्ली में ‘नाइट क्वीन बार व रेस्तरां’ और ‘मेट्रो व्यू बार एवं रेस्तरां’ खोला। इन दोनों रेस्तरां का संचालन इन्हीं युवकों द्वारा किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना संदीप कुमार सेन और इसका साथी मोहम्मद साहिल, प्रयागराज नगर के निवासी हैं।
इस तरह से करते थे ठगी
पुलिस ने बताया कि ये लोगों को कई गुना लाभ का लालच देकर डिजिटल करेंसी में निवेश के लिए प्रोत्साहित करते थे। लोगों का विश्वास जीतने के लिए ये आरोपी एक ऐप में डिजिटल करेंसी में कूटरचित तरीके से स्वयं का करोड़ों का लाभ दिखाकर लोगों को फंसाते थे। भूकर ने बताया कि लोगों द्वारा निवेश करने के बाद ये आरोपी फर्जी सीबीआई अधिकारी और आयकर अधिकारी बनकर उन लोगों को कर, एनओसी, जुर्माना और जांच का समन व नोटिस भेजकर भयभीत करते तथा अपने खाते में मोटी रकम जमा कराते थे। उन्होंने बताया कि संदीप की उम्र 23 वर्ष है जबकि मोहम्मद साहिल महज 19 वर्ष का है और ये अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए साइबर ठगी का काम करते थे। (इनपुट- एजेंसी)
यह भी पढ़ें-
सीएम आवास के पास मिला बम! 24 जगहों पर धमाके की थी तैयारी, इस संगठन ने सीरियल ब्लास्ट का बनाया प्लान