Tuesday, October 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. यूपी के लखनऊ से मर्डर के अलग-अलग मामलों में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार, एक तिहरे हत्याकांड का अभियुक्त

यूपी के लखनऊ से मर्डर के अलग-अलग मामलों में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार, एक तिहरे हत्याकांड का अभियुक्त

मर्डर के अलग-अलग मामलों में शामिल दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों के लखनऊ में होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद इस कार्रवाई अंजाम देते हुए दोनों को अरेस्ट कर लिया गया।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: October 29, 2024 23:56 IST
तिहरे हत्याकांड का आरोपी और एक अन्य अपराधी लखनऊ से गिरफ्तार- India TV Hindi
Image Source : PEXELS तिहरे हत्याकांड का आरोपी और एक अन्य अपराधी लखनऊ से गिरफ्तार

पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कंबाइन्ड ऑपरेशन के तहत मर्डर के अलग-अलग मामलों में शामिल दो आरोपियों को लखनऊ से अरेस्ट किया गया। एक टॉप ऑफिशियल ने बताया कि अरेस्ट किए गए आरोपियों में तिहरे हत्याकांड का आरोपी भी शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक दो आरोपियों पर हत्या समेत कई आपराधिक केस दर्ज हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई को एक गु्प्त सूचना के आधार पर किया गया। 

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने यहां बताया कि दोनों आरोपी (तरनतारन के गांव सुर सिंह के निवासी बिक्रमजीत उर्फ ​​​​विक्की और तरनतारन के गांव संधरा निवासी पंजाब सिंह) लखनऊ में अपने विदेशी आकाओं द्वारा मुहैया कराए गए किराए के घर में एक साथ रह रहे थे। विक्की कथित तौर पर गोपी चोहला के मर्डर में शामिल था। गोपी की एक मार्च को तरन तारन में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पंजाब सिंह सितंबर में फिरोजपुर में दिलदीप सिंह और उसके दो रिश्तेदारों का दिनदहाड़े मर्डर करने का मेन आरोपी है। 

6 अज्ञात हमलावरों ने बरसाई गोलियां 

एक कार में तीन सितंबर को दिलदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, जसप्रीत कौर, आकाशदीप और हरप्रीत उर्फ ​​जोंटी यात्रा कर रहे थे, तभी अचानक फिरोजपुर शहर के कंबोज नगर में गुरुद्वारा श्री अकालगढ़ साहिब के पास 6 अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां की बौछार कर दी। इस हमले में दिलदीप सिंह उर्फ ​​लल्ली और आकाशदीप सिंह और उनकी बहन जसप्रीत कौर की जान चली गई। वहीं, दो अन्य अनमोलप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह घायल हो गए।

दोनों आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड 

जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों का क्रिमिनल हिस्ट्री है। विक्की पर मर्डर और डकैती समेत 12 आपराधिक मामले हैं, जबकि आरोपी पंजाब सिंह पर मर्डर समेत चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। पंजाब पुलिस की गैंगस्टर रोधी टास्क फोर्स के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रोमोद बान ने कहा कि गिरफ्तारी से पहले दोनों के यूपी के लखनऊ शहर में घूमने, उनके संभावित ठिकानों समेत उनकी गाड़ी के बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी। प्रोमोद बान ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों को लखनऊ के इंदिरा नगर से अरेस्ट कर लिया गया। (Input PTI)

ये भी पढ़ें- 

समंदर में दूरी मापने का क्या है पैमाना? जानें

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement