Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. पीपीई किट पहन कर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों से पैसे ऐंठने वाला ठग गिरफ्तार

पीपीई किट पहन कर श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों से पैसे ऐंठने वाला ठग गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में पीपीई किट पहन कर विशेष श्रमिक ट्रेन के यात्रियों से पैसे ऐंठने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया गया है ।

Reported by: Bhasha
Updated : May 21, 2020 0:25 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में पीपीई किट पहन कर विशेष श्रमिक ट्रेन के यात्रियों से पैसे ऐंठने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पुलिस ने बताया कि वह अपने आपको रेलवे का अधिकारी बता कर बिहार जाने वाली ट्रेन में बिठाने के लिए लोगों को एक—एक हजार रूपये में फर्जी टोकन बांट रहा था। मालूम हो कि लॉकडाउन के चलते केन्द्र एवं राज्य सरकारें मिलकर इन विशेष श्रमिक ट्रेनों में प्रवासी मजदूरों एवं छात्रों को उनके घर तक मुफ्त में छोड़ रही है। 

हबीबगंज के नगर पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह ने बुधवार को 'भाषा' को बताया, ''हबीबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में अपने आप को रेलवे का अधिकारी बताकर बिहार जाने वाली ट्रेन में बिठाने के लिए यात्रियों को एक—एक हजार रूपये में टोकन बांटने वाले ठग राजेश राय (32) को मंगलवार की रात हबीबगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है।' उन्होंने बताया कि लोगों को उस पर शक न हो, इसलिए इस ठगी के दौरान वह पीपीई किट पहन कर रहता था। 

उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी से पीपीई किट भी बरामद कर लिया है। सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 170 :लोक सेवक का प्रतिरूपण:, 420 (धोखाधड़ी), 167 (अशुद्ध दस्तावेज) एवं 468 (छल के प्रयोजन से कूटरचना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और विस्तृत जांच जारी है। उन्होंने कहा कि वह भोपाल के गोविन्दपुरा इलाके स्थित रचना नगर कालोनी का रहने वाला है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement