Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने अवैध हथियार सप्लायर ग्रुप के तीन मुख्य सदस्यों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने अवैध हथियार सप्लायर ग्रुप के तीन मुख्य सदस्यों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने एसीपी जसबीर सिंह की अगुआई में अंतर्राज्यीय हथियार स्पलायर्स भुवनेश कुमार चमना, राकेश कुमार और चंद्रवीर सिंह को गिरफ्तार किया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 05, 2021 20:48 IST
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने अवैध हथियार सप्लायर ग्रुप के तीन मुख्य सदस्यों को किया गिरफ्तार- India TV Hindi
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने अवैध हथियार सप्लायर ग्रुप के तीन मुख्य सदस्यों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने एसीपी जसबीर सिंह की अगुआई में अंतर्राज्यीय हथियार स्पलायर्स भुवनेश कुमार चमना, राकेश कुमार और चंद्रवीर सिंह को गिरफ्तार किया है। इनसे पुलिस ने अवैध हथियारों की आपूर्ति में इस्तेमाल किए जा रहे 5897 मोबाइल फोन, सिम कार्ड और एक चोरी की कार नंबर DL-9CY– के साथ 24 अवैध हथियारों की खेप भी बरामद की है। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली/NCR क्षेत्रों में अवैध हथियार स्पलायर्स के खिलाफ निरंतर ईमानदार प्रयासों के कारण, स्पेशल सेल ने कई अंतरराज्यीय बन्दूक सिंडिकेट्स का भंडाफोड़ किया है और पहले भी इस मॉड्यूल के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत हाल ही में बंदूक चलाने वालों की गतिविधियों पर निगरानी रखी थी, जिसके दौरान दिल्ली में हथियारों की आपूर्ति के एक नए सिंडिकेट की पहचान की गई। आगे की निगरानी के दौरान, यह ट्रांसपेरेंट किया गया कि अवैध हथियार मुख्य रूप से दिल्ली में खड़गांव, धार, बड़वानी और बुरहानपुर (एमपी) के क्षेत्रों के अलावा देश के अन्य क्षेत्रों से भी इस सिंडिकेट के सदस्यों द्वारा भेजे जाते हैं। इस सिंडिकेट के सदस्यों की गतिविधियों पर गुप्त निगरानी रखी गई।

जिसके बाद शुक्रवार को एक विशेष जानकारी प्राप्त हुई कि उत्तर प्रदेश के दो हथियार आपूर्तिकर्ता जो दिल्ली में विभिन्न गिरोहों को हथियारों और गोला-बारूद के नियमित आपूर्तिकर्ता हैं, अवैध हथियारों की बड़ी खेप की आपूर्ति के लिए रोहिणी के हेलीपैड इलाके के पास आएंगे। इस सूचना के आधार पर रणनीतिक रूप से कराला के सड़क पर हेलीपैड, रोहिणी दिल्ली के पास टी-पॉइंट पर जाल बिछाया। लगभग 10:25 बजे, एक वैगनआर कार नं डीएल -9 सीवाई -5897 सफेद रंग कराला की ओर सड़क पर हेलीपैड के पास टी-पॉइंट पर रुकी।

दो व्यक्ति कार से उतरे हैं जिसमें एक के पास काला बैग और दूसरे के पास सफेद कैरी बैग था। दोनों की गुप्त मुखबिर द्वारा पहचाना गया और पुलिस टीम के सामने आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई लेकिन उन्होंने चेतावनी नहीं मानी और भागने की कोशिश की। लेकिन सक्रिय पुलिस टीम ने तुरंत उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया। भुवनेश कुमार के पास से 14 अवैध पिस्तौल बरामद किए गए और रूकेश कुमार के पास से 10 अवैध पिस्तौल बरामद किए गए है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement