Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. उत्तर प्रदेश: लॉकडाउन तोड़कर 170 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को ले जा रहे तीन कंटेनर जब्त

उत्तर प्रदेश: लॉकडाउन तोड़कर 170 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को ले जा रहे तीन कंटेनर जब्त

उत्तर प्रदेश में पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान 170 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को ले जा रहे तीन कंटेनर ट्रकों को जब्त किया है। इससे पहले एक ट्रेलर और ट्रक की टक्कर में 26 प्रवासियों की मौत हो गई थी।

Written by: Bhasha
Published on: May 17, 2020 17:39 IST
उत्तर प्रदेश: लॉकडाउन तोड़कर 170 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को ले जा रहे तीन कंटेनर जब्त- India TV Hindi
Image Source : AP उत्तर प्रदेश: लॉकडाउन तोड़कर 170 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को ले जा रहे तीन कंटेनर जब्त

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान 170 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को ले जा रहे तीन कंटेनर ट्रकों को जब्त किया है। इससे पहले एक ट्रेलर और ट्रक की टक्कर में 26 प्रवासियों की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को इन अनाधिकृत गाड़ियों में कुल 178 प्रवासी मजदूर मिले।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि शनिवार शाम को शामली में एक कंटेनर ट्रक में 70-80 प्रवासी मजदूर छुपे मिले। उन्होंने बताया कि ट्रक पंजाब के लुधियाना जा रहा था। उसे जब्त कर लिया गया है तथा सभी प्रवासियों को आश्रय गृह भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की घटना मुजफ्फरनगर में भी सामने आई, जहां एक कंटेनर ट्रक को रोका गया था। जायसवाल ने बताया कि जांच के दौरान, पुलिस ने 60 श्रमिकों को गाड़ी के अंदर बैठे देखा। पुलिस ने कहा कि इन प्रवासी मजदूरों को विशेष ट्रेनों से पश्चिम बंगाल भेजने के व्यवस्था की जा रही है।

जायसवाल ने कहा कि शनिवार रात को मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस को एक ट्रक में यात्रा करते 40 प्रवासी श्रमिक मिले। उन्होंने बताया कि ट्रक को बघेला जांच चौकी पर रोका गया था। ऐसी सूचना है कि सड़क हादसों के बाद प्रवासी मजदूरों को पैदल और अनधिकृत गाड़ियों में जाने से रोकने के लिए मुजफ्फरनगर और शामली में प्रवेश के सभी रास्तों को सील कर दिया गया है।

गौरतलब है कि औरैया के पास शनिवार तड़के एक ट्रेलर और खड़े ट्रक में टक्कर हो गई थी, जिसमें कम से कम 26 प्रवासी श्रमिकों की मौत हुई थी और 34 अन्य जख्मी हुए थे।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement