Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. शादी का समारोह अचानक बन गया युद्ध का मैदान, मारपीट में 3 महिलाओं समेत 10 लोग घायल

शादी का समारोह अचानक बन गया युद्ध का मैदान, मारपीट में 3 महिलाओं समेत 10 लोग घायल

अलीगढ़ जिले में देर रात्रि एक गेस्ट हाउस जहां शादी होने वाली थी, वहां जमकर बवाल हुआ। वहां हुई मारपीट में तीन महिलाएं समेत 10 लोग घायल हो गए। आइए आपको विस्तार से मामले की पूरी जानकारी देते हैं।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Nov 18, 2024 14:43 IST, Updated : Nov 18, 2024 14:46 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : SOCIAL MEDIA शादी के समारोह में हुई मारपीट

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक गेस्ट हाऊस में शादी की रस्में शुरू होने ही जा रही थी कि वहां भयंकर बवाल कट गया। इसके बाद दूल्हे और दुल्हन पक्ष के लोगों के बीच में मारपीट शुरू हो गया आरोप यह है कि बारातियों ने दुल्हन पक्ष के लोगों के साथ इस कदर मारपीट की कि उन्हें खुद को एक कमरे में बंद करके अपनी जान को बचाना पड़ा। इस मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और दुल्हन पक्ष के लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

शादी से पहले हो गई मारपीट

आपको बता दें कि अलगीढ़ के खैर थाना क्षेत्र के गांव एदलपुल के निवासी कमलादास की बेटी की शादी छज्जनलाल नाम के शख्स के बेटे से तय हुई थी। 17 नवंबर को दुल्हन पक्ष के लोग और सभी मेहमान शादी के लिए तय की गई जगह पर पहुंच गए। अभी शादी के लिए रस्में शुरू होने वाली थी मगर उससे पहले ही दूल्हा पक्ष की तरफ से आए 8-10 लड़के जो नशे में धुत थे, उन्होंने कमलादास की भतीजी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसका उन लोगों ने विरोध किया तो वहां मारपीट शुरू हो गई। कुछ ही देर में शादी का समारोह युद्ध का मैदान बन गया।

गेस्ट हाऊस में फायरिंग का आरोप

इसके बाद दूल्हे की तरफ से अन्य करीब एक दर्जन से अधिक लोग आ गए और दुल्हन पक्ष के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसमें यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि गेस्ट हाउस में पथराव व जमकर फायरिंग की गई। इसके बाद दुल्हन पक्ष के लोग खुद को बचाने के लिए एक कमरे में जाकर उसे बंद कर दिया।

पुलिस को दी गई इसकी जानकारी

इतनी भयंकर मारपीट होने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और कमरे में बंद सभी लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से 3 लोग जो गंभीर रूप से घायल थे, उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया और अन्य 7 लोगों को वहीं पर भर्ती कर लिया।

दुल्हन के पिता ने क्या कहा?

इस मामले में दुल्हन के पिता कमलादास का कहना है कि, 'वो अपनी बेटी की शादी वहां नहीं करेंगे क्योंकि उनके साथ धोखा हुआ है। मिठाई को लेकर उनकी भतीजी के साथ बदतमीजी की गई और छेड़खानी हुई।' उन्होंने आगे कहा कि दूल्हा पक्ष के लोगों ने दावत के लिए 3 लाख रुपये लेकर उन्हें अलीगढ़ बुला लिया। वहां 20-25 लोगों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट में उनके 2 भतीजे गंभीर रूप से घायल हैं। इसके अलावा तीन महिलाएं भी घायल हैं। कमलादास ने यह भी बताया कि गेस्ट हाउस में दूल्हे पक्ष के लोगों ने जमकर पथराव किया और गोलियां भी चलाई हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में लगी हुई है।

(प्रदीप की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें-

चाचा ने ही दिए जख्म, पांच साल की बच्ची से 16 साल के लड़के ने किया कुकर्म, ऐसे खुला राज

"तुम जियो या मरो, मुझे फर्क नहीं पड़ता", कहकर पिता ने बेटे की दीवार पर पटककर ले ली जान

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement