Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. UP Crime News: बुलंदशहर के छात्र का शव अलीगढ़ की नहर में मिला, परिजनों ने किया हंगामा

UP Crime News: बुलंदशहर के छात्र का शव अलीगढ़ की नहर में मिला, परिजनों ने किया हंगामा

UP Crime News: हंगामे की सूचना पर बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कुमार के मुताबिक, शेखुपुर गांव निवासी चंद्रप्रकाश का बेटा हर्ष शनिवार को स्कूल गया था, लेकिन वह घर वापस नहीं आया।

Reported By : PTI Edited By : Shailendra Tiwari Published : Jul 10, 2022 20:56 IST, Updated : Jul 10, 2022 20:56 IST
Representational Image
Image Source : FILE PHOTO Representational Image

Highlights

  • हरदुआगंज इलाके की एक नहर में मिला बच्चे का शव
  • घटना का खुलासा करने के लिए लगाई गई 6 टीमें
  • परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लगाए आरोप

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के छतारी थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले यूकेजी (UKG) के 7 वर्षीय छात्र का शव रविवार को अलीगढ़ जिले की एक नहर से बरामद किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शव मिलने की सूचना पर बच्‍चे के परिजनों और गांववालों ने पंडरावल पुलिस चौकी पर पहुंचकर हंगामा किया और अलीगढ़-अनूपशहर मार्ग पर जाम लगा दिया। 

स्कूल प्रशासन पर पहले से दर्ज था मुकदमा

हंगामे की सूचना पर बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्लोक कुमार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कुमार के मुताबिक, शेखुपुर गांव निवासी चंद्रप्रकाश का बेटा हर्ष शनिवार को स्कूल गया था, लेकिन वह घर वापस नहीं आया। उन्होंने बताया कि घरवालों ने हर्ष की काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। कुमार के अनुसार, पुलिस ने छानबीन की तो रविवार को हर्ष का शव अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज इलाके की एक नहर में मिला। 

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मृतक बच्चे के घरवालों के साथ पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौजूद है। कुमार ने आगे कहा, बच्चे के घरवालों ने स्कूल प्रशासन पर कुछ आरोप लगाए हैं, जिनके संबंध में पहले से मुकदमा दर्ज था। उन्होंने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए 6 टीमें लगाई गई हैं और स्कूल से जुड़े कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।

नोएडा में एक अज्ञात व्यक्ति का शव नहर में मिला

बता दें कि नोएडा से भी एक घटनाक्रम सामने आई है। कासना क्षेत्र के चिरसी गांव के पास एक नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। कासना के थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि रविवार को चिरसी गांव के पास गंग नहर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि शव 8-10 दिन पुराना प्रतीत होता है और पुलिस इस संबंध में हत्या और हादसा दोनों पहलुओं से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों और सोशल मीडिया की सहायता से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement