Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. बरेली के एक होटल में 28 वर्षीय युवती का मिला शव, धारदार हथियार से की गई हत्या

बरेली के एक होटल में 28 वर्षीय युवती का मिला शव, धारदार हथियार से की गई हत्या

पुलिस को आज बरेली के एक होटल से एक लड़की का शव मिला। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने अभियुक्त की पहचान कर ली है।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Aug 20, 2024 20:05 IST, Updated : Aug 20, 2024 20:09 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक फोटो

आज यानी 20 अगस्त को बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। बरेली के एक होटल से दोपहर में पुलिस को फोन आया और यह जानकारी दी गई कि उनके होटल के एक कमरे में एक युवती का शव पड़ा हुआ है। उस महिला की किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को बरामद करते हुए मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए मामले के अभियुक्त की भी पहचान कर ली है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि पुलिस ने मामले में क्या जानकारी दी है।

पुलिस अधीक्षक ने क्या बताया?

बरेली के होटल में मिले शव को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'आज यानी 20 अगस्त 2024 को दोपहर में सूचना मिली कि थाना कोतवाली के अंतर्गत होटल प्रीत पैलेस के कमरे में एक युवती की लाश मिली। होटल के कमरे में मिले शव की पहचान फरजाना उर्फ शब्बो के रूप में हुई है। मृतका की हत्या अभियुक्त आलम द्वारा किसी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी।'

अभियुक्त की भी हो गई मौत

पुलिस ने मामले में आगे की जानकारी देते हुए बताया, 'घटना की संबंध में जांच करते हुए पाया गया कि 19 अगस्त 2024 की शाम करीब 5 बजे अभियुक्त आलम ने युवती की हत्या कर दी और शव को होटल के कमरे में ही छोड़कर वहां से फरार हो गया। इसके बाद 19 अगस्त की ही रात करीब 9 बजे थाना GRP को ट्रेन द्वारा रनओवर के बाद मौत की सूचना मिली। GRP ने उस शव को कब्जे में लेकर जरूरी कार्रवाई की।' इसके आगे पुलिस ने कहा, 'आज उस शव की पहचान अभियुक्त आलम के रूप में हुई है।'

ये भी पढ़ें-

कोलकाता जैसा एक और कांड! मदद के लिए चीखती रही नर्स, बंधक बना डॉक्टर ने की हैवानियत

बेंगलुरु में पार्टी कर लौट रही थी युवती, लिफ्ट देने के बहाने शख्स ने की रेप की कोशिश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement