Telangana: तेलंगना के नालगोंडा जिले में ब्लैकमेलिंग के कारण हाल में एक किशोर ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद समुदाय के कुछ बुजुर्गों ने किशोर को कथित रूप से सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में दो महिलाओं के जबरदस्ती सिर मुंडवा दिए। पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि किशोर ने करीब एक सप्ताह पहले खुकुशी कर ली थी। उन्होंने बताया कि बाद में किशोर के रिश्तेदारों को उसके फोन से ऑडियो रिकॉर्डिंग मिलीं, जिसमें ये दोनों महिलाएं पैसे के लिए सौदेबाजी करती सुनाई दे रही हैं।
किशोर के ही गांव की थी महिलाएं
पुलिस ने बताया कि मृतक किशोर की उम्र 16 या 17 साल थी और वह जिस गांव में रहता था, महिलाएं भी उसी गांव की रहने वाली हैं। पुलिस ने इनमें से एक महिला की शिकायत के आधार पर बताया कि इस संदेह में उनके सिर मुंडवा दिए गए कि उनके कारण किशोर ने आत्महत्या की है। पुलिस ने बताया कि गलत तरीके से बंदी बनाकर रखने और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता पूर्वक जांच की जा रही है।
हाल में नामी सर्राफा को किया था अरेस्ट: मुजफ्फरनगर
हाल में मुजफ्फरनगर के एक व्यापारी का उत्पीड़न कर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरापित शहर के एक नामी सर्राफा को कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद गिरफ्तार किया गया था। लेकिन पुलिस हिरसत के दौरान हालत बिगड़ने पर मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उसे रिहा कर दिया गया। 3 वर्ष पूर्व ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी करने के एक मामले में सर्राफ पर आत्महत्या के लिए एक व्यापारी को उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।