Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. शादी से इनकार किया तो महिला टीचर को स्कूल परिसर में ही मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

शादी से इनकार किया तो महिला टीचर को स्कूल परिसर में ही मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

स्कूल में महिला शिक्षक की हत्या की घटना की शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामिझी ने निंदा की है। उन्होंने छात्रों की तत्काल काउंसलिंग का आदेश दिया है। तंजावुर जा रहे मंत्री ने भी संदिग्ध के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 20, 2024 17:24 IST, Updated : Nov 20, 2024 21:37 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : PTI सांकेतिक तस्वीर

चेन्नई: तमिलनाडु के तंजावुर में एक 26 वर्षीय शिक्षिका की कथित तौर पर स्कूल परिसर में हत्या कर दी गई। हत्या वजह विवाह प्रस्ताव को अस्वीकार करना बताया जा रहा है। महिला टीचर पर आज सुबह मल्लीपट्टनम सरकारी स्कूल में 30 वर्षीय मदन ने हमला किया। उसकी गर्दन पर गहरे घाव होने के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद स्कूल का माहौल गमगीन हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद महिला के परिजनों को भी बुलाया गया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मदन को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ से पता चला है कि महिला टीचर और मदन के परिवार हाल ही में उनकी शादी पर चर्चा करने के लिए मिले थे, लेकिन उन्होंने शादी के प्रस्ताव ठुकरा दिया था। इसके बाद निराश मदन स्कूल गया और कथित तौर पर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

सीएम ने पांच लाख रुपये परिजनों को देने का किया ऐलान

वहीं, शिक्षिका की हत्या पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शोक जताया है। सीएम ने शिक्षिका के परिवार को मुख्यमंत्री जन राहत कोष से 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह एक चौंकाने वाली और दर्दनाक घटना थी। आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और इस मामले पर अधिक ध्यान दिया जाएगा और आरोपियों को कानून के अनुसार अधिकतम सजा मिलेगी। 

स्कूल शिक्षा मंत्री ने दिया कार्रवाई का आदेश

 
स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामिझी ने घटना की निंदा की है और छात्रों की तत्काल काउंसलिंग का आदेश दिया है। तंजावुर जा रहे मंत्री ने भी संदिग्ध के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।उन्होंने कहा कि हम तंजावुर जिले के मल्लीपट्टनम सरकारी स्कूल में काम करने वाली शिक्षिका पर हमले की कड़ी निंदा करते हैं। शिक्षकों के खिलाफ हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। हमलावर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हम शोक संतप्त परिवार, छात्रों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail