Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. बिहार: टीचर ने गैंगरेप की कोशिश के बाद तेज रफ्तार बस से लगाई छलांग, लोगों को सड़क के किनारे मिली; हालत गंभीर

बिहार: टीचर ने गैंगरेप की कोशिश के बाद तेज रफ्तार बस से लगाई छलांग, लोगों को सड़क के किनारे मिली; हालत गंभीर

पीड़िता वैशाली से सिलीगुड़ी जाने वाली प्राइवेट बस में सवार हुई थी। सिर में गंभीर चोट से जूझ रही टीचर ने दर्द से कराहते हुए अंग्रेजी और टूटी-फूटी हिंदी में बयान दिया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jan 26, 2023 7:33 IST, Updated : Jan 26, 2023 7:33 IST
टीचर को सरकारी मेडिकल...
Image Source : TWITTER टीचर को सरकारी मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में भर्ती कराया गया है।

पटना: बिहार में चलती बस में एक टीचर से गैंगरेप की कोशिश की गई। मामला पूर्णिया जिले का है जहां सिलीगुड़ी की 35 वर्षीय एक टीचर पांच लोगों द्वारा दुष्कर्म की कोशिश के बाद गंभीर रूप से घायल हो गई और तेज रफ्तार बस से कूद गई। घटना मंगलवार रात ब्यासी थाना क्षेत्र के डालकोला चेक पोस्ट के पास हुई और सरकारी मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में भर्ती पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानिए क्या है पूरा मामला

पीड़िता नेपाल मूल की हैं और दार्जिलिंग के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। वह वैशाली से सिलीगुड़ी जाने वाली प्राइवेट बस में सवार हुई थी। सिर में गंभीर चोट से जूझ रही टीचर ने दर्द से कराहते हुए अंग्रेजी और टूटी-फूटी हिंदी में बयान दिया है। अपने बयान के अनुसार, उसने कहा, "जब वैशाली से बस चली, तो वह खचाखच भरी हुई थी। यात्री अपने गंतव्य पर पहुंचकर बस से उतर गए। जब वह पूर्णिया पहुंची, तो बस में ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा केवल 5 लोग बचे थे।"

आवाज सुनकर दौड़े लोग, पीड़िता की हालत गंभीर
पीड़िता ने कहा, "उन्होंने मुझ पर भद्दी टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं। फिर वे आए और मेरे साथ दुर्व्यवहार करने लगे। मैं मदद के लिए चिल्लाई लेकिन ड्राइवर और कंडक्टर ने इन लोगों के डर से मेरी मदद नहीं की। आखिरकार, मैंने बस की खिड़की से छलांग लगा दी।" घटना के बाद बस का ड्राइवर फरार हो गया। पीड़िता की आवाज सुनकर लोग दौड़कर आए और पुलिस को सूचना दी। सूचना की मिलते ही बायसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में एडमिट कराया। पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं।

पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद ने कहा, "हमें घटना की जानकारी मिली और तुरंत एक गश्ती दल भेजा। टीम ने पीड़िता को बचाया और उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में भर्ती कराया। उसका बयान अब दर्ज किया गया है। हम आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं।"

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement