छतरपुर: जिले में शासकीय स्कूल के प्राचार्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना ओरछा रोड थाना के धमोरा शासकीय स्कूल की बताई जा रही है। इसमें शासकीय स्कूल के 12वीं क्लास के दो छात्रों ने अपने ही स्कूल के प्रिंसिपल की बाथरूम में गोली मारकर हत्या कर दी। सबसे शर्मनाक बात यह है कि हत्या करने के बाद वह स्कूल में नाच रहा था, जो घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
बाथरूम गए थे प्रिंसिपल
मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमोरा का है, जहां दोपहर के स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना बाथरूम गए थे। इसी बीच पीछे से आकर आरोपी दो नाबालिग छात्रों ने उन पर दो गोलियां चला दीं। इस फायरिंग की वजह से प्रिंसिपल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोली मारने के बाद आरोपी छात्र बाथरूम से बाहर निकला और उसके पीछे दो छात्राएं भी डरी सहमी हुई बाहर आती दिखाई दीं। हत्या के बाद हत्यारा प्रिंसिपल के कमरे में गया और वहां से उनकी स्कूटी की चाबी लेकर उसे भी लेकर फरार हो गया।
हत्या के बाद नाचता दिखा हत्यारा
हत्या की इस घटना में कुल दो छात्र शामिल हैं। इनमें से दोनों की पहचान हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि हत्यारा छात्र खुशी से नाच रहा था। घटना का पता चलते ही भारी पुलिस बल वहां पहुंचा। एसपी अगम जैन ने भी मौके पर पहुंच कर कर सीसीटीवी की जांच की। फिलहाल आरोपी की पहचान कर ली है। वहीं एसपी का कहना है हम जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे। बहरहाल आरोपी मौके से फरार है। स्कूल प्रशासन घटना की जानकारी होते हुए भी डर के कारण काफी कुछ छिपाने और न बताने का प्रयास कर रहा है। दोनों आरोपी 12वीं क्लास के हैं, जिनकी उम्र 16 वर्ष बताई जा रही है। (इनपुट- प्रेम गुप्ता)