Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. पेंसिल के लिए हुआ झगड़ा, 8वीं के छात्र ने सहपाठी पर दरांती से किया हमला; टीचर भी घायल

पेंसिल के लिए हुआ झगड़ा, 8वीं के छात्र ने सहपाठी पर दरांती से किया हमला; टीचर भी घायल

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में एक छात्र ने अपने सहपाठी पर दरांती से हमला कर दिया। इस हमले में बीच-बचाव करने आए टीचर को भी चोट लगी है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पेंसिल साझा करने को लेकर विवाद हुआ था।

Edited By: Amar Deep
Published : Apr 15, 2025 06:08 pm IST, Updated : Apr 15, 2025 06:08 pm IST
8वीं के छात्र ने सहपाठी पर दरांती से किया हमला।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE 8वीं के छात्र ने सहपाठी पर दरांती से किया हमला।

तिरुनेलवेली: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां आठवीं कक्षा के एक छात्र ने अपनी ही क्लास के एक छात्र पर दरांती से हमला कर दिया। इस हमले में सहपाठी गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं बीच-बचाव करने आया एक टीचर भी दरांती लगने से घायल हो गया है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों छात्रों के बीच पेंसिल साझा करने को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था, जिसके बाद से दोनों के बीच बातचीत भी बंद थी।

टीचर को भी लगी चोट

दरअसल, पूरा मामला तिरुनेलवेली जिले के पलायमकोट्टई का है। मिली जानकारी के अनुसार यहां एक छात्र ने अपनी सहपाठी पर दरांती से हमला कर दिया। हमले में छात्र को कई जगह पर चोटें लगी हैं। इसके अलावा स्कूल में मौजूद एक टीचर बीच-बचाव करने पहुंचा था, उसे भी दरांती से कई जगहों पर चोट लग गई है। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी छात्र आठवीं क्लास में पढ़ता था। उसका अपने सहपाठी के साथ पेंसिल साझा करने को लेकर कुछ दिन पहले झगड़ा हो गया था। इसके बाद से दोनों में बातचीत बंद थी। 

बैग में छिपाकर लाया दरांती

पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र मंगलवार को अपने स्कूल बैग में दरांती लेकर स्कूल पहुंचा था। स्कूल में उसने दूसरे छात्र पर हमला कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित छात्र के शरीर पर दो तीन जगहों पर दरांती से कट जाने के घाव हैं और उसकी स्थिति सामान्य है। फिलहाल पीड़ित छात्र और बीच-बचाव करने वाले शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। वहीं आरोपी छात्र को बाल कल्याण समिति को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित छात्र के परिजनों ने इस पूरी घटना पर चिंता व्यक्त की है कि एक छात्र ने स्कूल में इस तरह से हमला कर दिया। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

इस बार मानसून में कैसी होगी बारिश? मौसम विभाग ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी; जानें क्या कहा

सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दाखिल की चार्जशीट

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement