देश की राजधानी दिल्ली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां दिल्ली के एक लग्जरी होटल लीला पैलेस में 3 महीने रहने के बाद एक युवक बिना पैसे दिए फरार हो गया। युवक ने होटल में तीन महीने आराम किया। इसके बाद वह होटल से गायब हो गया। युवक कई दिनों से फर्जी आईडी पर होटल में रुका था। होटल प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक पर 24 लाख रुपये का बिल बकाया था, जो बिना पैसे दिए होटल से भाग गया है।
फर्जी आईडी कार्ड पर मोहम्मद शरीफ नाम था
मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला पिछले साल का है। युवक एक अगस्त से 20 नवंबर तक फर्जी आईडी कार्ड के आधार पर होटल में रुका था। आरोपी के फर्जी आईडी कार्ड पर मोहम्मद शरीफ नाम दर्ज है। युवक 20 नवंबर की रात बिना किसी को बताए होटल से फरार हो गया। इस दौरान वह होटल में पड़े चांदी के बर्तन समेत कई कीमती सामान अपने साथ ले गया। इस मामले को लेकर होटल प्रबंधन ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई है।
सभी लोगों को बनाया मूर्ख
होटल प्रबंधन ने बताया कि शरीफ ने होटल में सभी को बताया था कि वह संयुक्त अरब अमीरात में रहता है। वहीं, वह अबू धाबी में शाही परिवार के लिए काम करता है। उसने बताया था कि बिन जायद अल नाहयान के कार्यालय में काम करता है। इसके साथ ही उसने फर्जी बिजनेस कार्ड, यूएई का रेजिडेंट कार्ड व अन्य दस्तावेज भी दिखाए थे। आरोपी होटल के कमरा नंबर 427 में तीन महीने तक रहा। शिकायत दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस युवक की तलाश कर रही है। दिल्ली पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाली लेकिन कुछ नहीं मिला।