Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. ईरानियों का 'स्पेशल 26' तरीका: भारत में रहकर और CBI अफसर बनकर लूटते थे ज्वैलरी की दुकानें, 5 गिरफ्तार

ईरानियों का 'स्पेशल 26' तरीका: भारत में रहकर और CBI अफसर बनकर लूटते थे ज्वैलरी की दुकानें, 5 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी आरोपी फिलहाल भोपाल में रह रहे थे। करोलबाग में इन लोगों ने 4 वारदात की हैं। इन पर कोतवाली इलाके में हत्या की कोशिश का भी एक मामला दर्ज हैं। इनके खिलाफ पश्चिम बंगाल और यूपी में धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं।

Written by: Jatin Sharma @jatin89_sharma
Updated on: August 08, 2021 15:55 IST
Special 26 movie type irani gang arrested by delhi police ईरानियों का 'स्पेशल 26' तरीका: भारत में रह- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV ईरानियों का 'स्पेशल 26' तरीका: भारत में रहकर और CBI अफसर बनकर लूटते थे ज्वैलरी की दुकानें, 5 गिरफ्तार

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने ईरान मूल के 5 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो सीबीआई अफसर बनकर लगातार वारदात को अंजाम दे रहे थे। इनके पास से पुलिस ने सीबीआई के 5 फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों में मोहम्मद साबिर हुसैन, इमरान हुसैन, इमरान अली, शौकत अली जाफरी और मुख्तियार हुसैन शामिल हैं।

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये सभी आरोपी फिलहाल भोपाल में रह रहे थे। करोलबाग में इन लोगों ने 4 वारदात की हैं। इन पर कोतवाली इलाके में हत्या की कोशिश का भी एक मामला दर्ज हैं। इनके खिलाफ पश्चिम बंगाल और यूपी में धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक, इसी साल 27 जून को  बैंक स्ट्रीट, करोल बाग में सीबीआई अधिकारी बनकर कुछ लोगों द्वारा 300 ग्राम सोने के गहने छीनने को लेकर एक पीसीआर कॉल मिली थी, पूछताछ करने पर पता चला कि 4-5 लोग एक ज्वैलर के कर्मचारी के पास खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर फ़िल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर उसके पास पहुंचे और उसके बैग की जांच के बहाने उसकी कुल 300 ग्राम सोने की चेन ले लीं।

शिकायत दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने करोलबाग में आसपास के1 किलोमीटर इलाके के सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिनमें सभी 5 संदिग्ध दिखाई दिए। इन सभी की मजबूत कद काठी को देखते हुए शक हुआ कि ये लोग ईरानी गैंग से जुड़े हो सकते हैं। इनके क्राइम डोजियर से इनकी पहचान हो गयी। पता चला कि सभी आरोपी भोपाल से वारदात करने दिल्ली आए थे। इसी बीच एक अगस्त को जानाकरी मिली कि ये लोग ट्रेन से वारदात करने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं। इन सभी 5 आरोपियों को झांसी से गिरफ्तार कर लिया गया जबकि छठा आरोपी मजलूम अली चोरी और धोखाधड़ी की संपत्ति का रिसीवर है और अभी भी फरार है। 

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी व्यक्ति ईरानी मूल के हैं और लगभग कई दशक पहले उनके पूर्वज भारत आए थे। वर्तमान में सभी आरोपी ईरानी मोहल्लों, रेलवे स्टेशन के पास रहते हैं,शुरुआत में ये लोग जेबतराशी करते थे लेकिन बाद में इन्होंने ईरानी गैंग बना लिया ,इन्होंने अपराध करने के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया, पहले वे किसी भी राज्य में प्रसिद्ध आभूषण बाजार की पहचान करते हैं, ज्वैलर्स के स्टाफ और सोना सप्लाई करने वाले के बारे में जानकारी करते और फिर वे सीबीआई या पुलिस अधिकारी बनकर अवैध विदेशी करेंसी ,हथियार,नशीले पदार्थ रखने के नाम पर पीड़ित से उनकी तलाशी के लिए कहते हैं। अपने गिरोह में वे पुलिसकर्मियों की तरह दिखने के लिए लंबे और मजबूत कद काठी के लोगों को रखते थे, इसके लिए सभी आरोपी जिम जाते थे और अच्छा प्रोटीन लेते थे,वो अलग अलग राज्यों का दौरा कर अपना टारगेट फिक्स करते थे,ये लोग 25 से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुके हैं और 10 मामलों में कोर्ट इन्हें भगोड़ा घोषित कर चुका है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement