जींद (हरियाणा): हरियाणा में जीद के संगतपुरा गांव में एक व्यक्ति ने कथित रूप से नशे की गोलियां देकर अपनी मां को बेसुध कर दिया और उसे तालाब में डुबा दिया। सदर थाना प्रभारी मनीष ने बताया कि आरोपी ने अपनी मां को पहले नशे की गोलियां दीं, फिर तालाब में डालकर तब तक दबाए रखा जब तक उसके प्राण नहीं निकल गए। अदालत ने दो दिन के लिए उसे पुलिस हिरासत में भेजा है।
महिला के भतीजे को जब बुआ की मौत पर संदेह हुआ तो उसने मुकदमा दर्ज कराया। भतीजे प्रदीप ने 25 अगस्त को पुलिस में शिकायत की थी कि 25 अगस्त को उसे सूचना मिली कि उसकी बुआ बीरमती की तालाब में डूबने से मौत हो गई। उसने कहा कि बीरमती के बेटे राजपाल ने अपनी मां की मौत को लेकर ग्रामीणों के साथ-साथ रिश्तेदारों को भी गुमराह किया, जिसके चलते उसकी बुआ का बिना पोस्टमार्टम करवाए अंतिम संस्कार कर दिया गया।
प्रदीप ने आरोप लगाया था कि उसकी बुआ बीरमती की इतफाकिया तालाब में डूबने से नहीं बल्कि योजनाबद्ध तरीके से उसके बेटे राजपाल ने हत्या की है। उसकी बुआ बीरमती (50) गांव संगतपुरा निवासी कृष्ण के साथ विवाहित थी। कृष्ण की लगभग 17 साल पहले मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान राजपाल ने कथित रूप से बताया कि उसने हापुड़ की एक महिला से प्रेम विवाह किया था, जिसके पहले पति से दो बच्चे तथा एक लड़की है।
राजपाल के अनुसार, उसकी पत्नी ससुराल आने के लिए दबाव डाल रही थी जबकि उसकी मां बीरमती ने घर में घुसने से मना कर दिया था। राजपाल ने पुलिस को कथित रूप से बताया कि जब उसने मां से प्लाट बेचकर राशि देने के लिए कहा तो बीरमती ने साफ मना कर दिया, जिससे वह उनसे खफा था।
राजपाल ने कथित रूप से पुलिस को बताया कि 24 अगस्त की रात को उसने अपनी मां को नशे की गोलियां दे दी और जब बेसुध हो गयीं तब उसने उसे तालाब में फेंक दिया और उसके सिर को तब तक दबाकर रखा जब तक उसके प्राण नहीं निकल गए।