Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. बेटे ने पिता को जान से मारा, मां की मदद से किए शव के 6 टुकड़े, फिर लगाया ठिकाने!

बेटे ने पिता को जान से मारा, मां की मदद से किए शव के 6 टुकड़े, फिर लगाया ठिकाने!

अधिकारी ने बताया, “चक्रवर्ती ने अपने बेटे को थप्पड़ मारा जिसके बाद उसने अपने पिता को धक्का दिया और वह कुर्सी से सिर टकराने की वजह से गिर पड़े और बेहोश हो गए। इसके बाद बेटे ने उनकी गला घोंट कर हत्या कर दी।”

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Nov 20, 2022 19:36 IST, Updated : Nov 20, 2022 19:36 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : फाइल फोटो सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली के बाद पश्चिम बंगाल में भी एक दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां एक बेटे पर आरोप है कि उसने अपने पिता की पहले हत्या की फिर अपनी मां की मदद से शव के छह टुकड़े किए और उसको ठिकाने लगा दिया। यह दर्दनाक खबर दक्षिण 24 परगना जिले की बरुईपुर की है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल में नौसेना के एक पूर्व कर्मी की हत्या के सिलसिले में शनिवार को उनकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि आरोपियों का दावा है कि नौसेना के पूर्वी कर्मी उज्ज्वल चक्रवर्ती लगातार उन्हें प्रताड़ित किया करते थे। पुलिस के मुताबिक, चक्रवर्ती के बेटे ने 12 नवंबर को उन्हें धक्का दिया था जिसके बाद उनका सिर अपने बुरईपुर स्थित घर में एक कुर्सी से टकरा गया था और वह बेहोश हो गए थे। 

शव को छह हिस्सों में काट दिया

उन्होंने बताया कि इसके बाद बेटे ने कथित रूप से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। बेटा एक पॉलीटेक्निक में बढ़ईगीरी / काष्ठकला का छात्र है। चक्रवर्ती (55) 12 साल पहले नौसेना से सेवानिवृत्त हो गए थे। पुलिस के अधिकारी ने बताया, “ चक्रवर्ती की हत्या करने के बाद उनकी पत्नी और बेटा उनके शव को स्नानघर में ले गए। इसके बाद उनके बेटे ने बढ़ईगीरी की क्लास किट से आरी निकाली और शव को छह हिस्सों में काट दिया और उन्हें आसपास के इलाकों में फेंक दिया।” उन्होंने कहा कि बेटे ने शव के टुकड़ों को प्लास्टिक में लपेटा और अपनी साइकिल से कम से कम छह चक्कर लगाए और 500 मीटर दूर उन्हें खास मल्लिक और देहिमेदान मल्ला इलाकों से फेंक दिया। 

दोनों पैर कूड़े के ढेर से मिले

उन्होंने कहा, “चक्रवर्ती के दोनों पैर कूड़े के ढेर से मिल गए हैं जबकि उनके सिर और पेट को देहिमेदान मल्ला के तालाब में फेंका गया था।” उनके शव के अन्य हिस्सों की तलाश की जा रही है। मां-बेटा पुलिस के शक के दायरे में तब आए जब उन्होंने 15 नवंबर की सुबह चक्रवर्ती के गुम होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “जिस वक्त वे बरुईपुर थाने आए थे, उसने हमारे ज़ेहन में शक पैद किया। हमें उनके बयानों में खामियां मिलीं और उनसे पूछताछ की। आखिरकार बेटे ने जुर्म कुबूल कर लिया।” 

थप्पड़ के बदले बेटे ने कर दी पिता की हत्या

शुरुआती जांच में सामने आया है कि चक्रवर्ती ने एक परीक्षा में बैठने के लिए अपने बेटे को तीन हजार रुपये देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उनके बीच झगड़ा हुआ। अधिकारी ने बताया, “चक्रवर्ती ने अपने बेटे को थप्पड़ मारा जिसके बाद उसने अपने पिता को धक्का दिया और वह कुर्सी से सिर टकराने की वजह से गिर पड़े और बेहोश हो गए। इसके बाद बेटे ने उनकी गला घोंट कर हत्या कर दी।” 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement