Tuesday, January 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. राजस्थान: प्रेमी के साथ भाग गई थी मां, बेटे ने लिया ऐसा बदला, जानकर कांप जाएगी रूह

राजस्थान: प्रेमी के साथ भाग गई थी मां, बेटे ने लिया ऐसा बदला, जानकर कांप जाएगी रूह

राजस्थान में एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। एक बेटे ने अपनी ही मां और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। दोनों की हत्या कर शवों को जंगल में फेंक दिया। जानिए पूरी कहानी-

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Aug 18, 2024 14:46 IST, Updated : Oct 29, 2024 14:40 IST
son killed mother and boyfriend
बेटे ने मां और उसके प्रेमी को दी खौफनाक मौत

राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले के सदर थाना क्षेत्र में एक दंपती की हत्या का राजफ़ाश किया तो सभी के रोंगटे खड़े हो गये। मां और उसके प्रेमी पति की हत्या और किसी ने नहीं बल्कि उसके बेटे ने ही कर दी थई और दोनों शवों को जंगल में फेंक दिया था। इन दोनों शवों को मेनाल के जंगल से काछोला पुलिस ने बरामद किया है। इन दोनों की हत्या आरोपी बेटे और उसके साथियों ने मिलकर की थी। काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने बताया की महिला ने आठ माह पूर्व अपने पति व चार बच्चो को छोड़कर दूसरी शादी की थी। इसी बात से बेटा विक्रम सिंह उर्फ खान सिंह अपनी मां से खफा था।

मां और उसके प्रेमी की कर दी हत्या

भीलवाड़ा के सदर थाना क्षेत्र के खायड़ा गांव के कमलेश सिंह राजपूत ने बताया कि उसके पिता शैतान सिंह राजपूत ने पास ही के गांव की चंद्र कंवर से दूसरा विवाह किया था। इसको लेकर चंद्र कंवर के पुर्व पति छीतर सिंह और उसके दो पुत्र, उसके दोनों भाई काफी नाराज थे। शैतान सिंह 10 अगस्त को गांव गंधेरी थाना क्षेत्र काछोला में रहने वाली अपनी बहन हेमा कंवर से मिलने चन्द्र कंवर के साथ मोटरसाइकिल पर आया था। दिन में लगभग 1 बजे विक्रम सिंह और 10 से 12 लोग गाड़ी में सवार होकर आए और हेमा कंवर के घर में घुस कर मारपीट की। इसके बाद शैतान सिंह और चन्द्र कंवर को बंधक बनाकर ले गए और धमकी दी कि अब शैतान सिंह की लाश ही मिलेगी।

हत्या के पीछे की ये थी वजह

कमलेश सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच करते हुए शैतान सिंह और चन्द्र कंवर की तलाश शुरू की और विक्रम सिंह उर्फ खान सिंह पिता छीतर सिंह को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। उसने दोनों की गला दबा हत्या कर दोनों शवों को मेनाल के जंगल में फेंकने की बात बताई। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शवों को बरामद किया। 

विक्रम सिंह ने बताया कि वह समाज और लोगों के तानों से परेशान था और इसी वजह से उसने अपनी मां और उसके प्रेमी की हत्या की थी। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी मां चन्द्र कंवर उसके चार भाई बहनों और पति को छोड़ कर शैतान सिंह के साथ चली गई थी। जिसको लेकर चारों भाई बहनों की कहीं शादी नहीं हो रही थी और गांव में उनको नीचा दिखाया जा रहा था।  गांव के लोग ताने मारते थे और उनके घर मेहमानों ने भी आना जाना बन्द कर दिया था।

बस इसी बात को लेकर विक्रम काफी आक्रोशित था। 10 अगस्त को उसको पता चला कि उसकी मां और प्रेमी दोनो गंधेरी गांव में हैं तो वहां जाकर उसने दोनों का अपहरण कर मेनाल के जंगलों में ले जाकर दोनों को गला घोंटकर मार डाला और शवों को वहीं जंगल में फेंककर आ गया था। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर आरोपी बेटे को कोई पछतावा नहीं है। 

(भीलवाड़ा से सोमदत्त त्रिपाठी की रिपोर्ट)       

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement