Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. 49 ATM कार्ड, 8 मोबाइल और 45000 रुपयों के साथ 6 गिरफ्तार, ATM कर लेते थे हैक

49 ATM कार्ड, 8 मोबाइल और 45000 रुपयों के साथ 6 गिरफ्तार, ATM कर लेते थे हैक

जालौन जिले की कालपी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को एटीएम हैक कर उससे रुपये निकलने के मामले में छह हैकरों (ATM Hacker) को गिरफ्तार किया है।

Written by: Bhasha
Published on: January 15, 2021 22:36 IST
49 ATM कार्ड, 8 मोबाइल और 45000 रुपयों के साथ 6 गिरफ्तार, ATM कर लेते थे हैक- India TV Hindi
49 ATM कार्ड, 8 मोबाइल और 45000 रुपयों के साथ 6 गिरफ्तार, ATM कर लेते थे हैक

जालौन (उत्तर प्रदेश): जालौन जिले की कालपी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को एटीएम हैक कर उससे रुपये निकलने के मामले में छह हैकरों (ATM Hacker) को गिरफ्तार किया है। कालपी कोतवाली के निरीक्षक (अपराध) उमाकांत ओझा ने बताया कि एटीएम (ATM) को हैक कर उनसे रुपये निकाले जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में कालपी कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा की टरननगंज शाखा के पास से शुक्रवार दोपहर अरविंद उर्फ अवध बिहारी, गुड्डू उर्फ कमलेश, श्याम बाबू, अनिल निषाद, दीपेंद्र निषाद और सर्वेश निषाद को संदिग्ध अवस्था में पकड़ कर तलाशी ली गयी तो उनके कब्ज़े से 49 एटीएम कार्ड, आठ मोबाइल फोन और लोगों के खातों से निकले गए 45 हजार रुपये बरामद हुए हैं। 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने स्वीकार किया कि वे एटीएम मशीन को हैक कर लोगों के खाते से रुपये निकालते थे। यह रुपये आज ही कई खातों से निकाले गए थे। ओझा ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सभी युवकों को गिरफ्तार किया गया है। 

वहीं, आटा थाना क्षेत्र की पुलिस ने अकबरपुरा कस्बे में एटीएम मशीन से छेड़खानी करने के आरोप में दो युवकों नीलेश और जितेंद्र पाल को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका एक साथी रंजीत भाग गया है। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement