श्रद्धा हत्याकांड मामले में पुलिस को एक बड़ा ब्रेकथ्रू मिला है। आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को उसकी आवाज का नमूना (वॉयस सैंपल) रिकॉर्ड करने के लिए सोमवार को केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) ले जाया गया। सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान पुलिस को श्रद्धा और आफताब पूनावाला के बीच कथित बहस का एक ऑडियो क्लिप मिला था जिसके बाद आफताब की आवाज का सैंपल रिकॉर्ड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद आरोपी को आवाज का नमूना रिकॉर्ड करने और क्लिप में पुरुष की आवाज से मिलवाने के लिए उसे सीएफएसएल ले जाया गया।
काउंसलिंग का एक वीडियो भी मिला
सूत्रों ने यह भी बताया कि जांच दल को दोनों का एक कथित वीडियो भी मिला है जिसमें आफताब पूनावाला कथित तौर पर काउंसलिंग लेते देखा जा सकता है। यह कथित वीडियो मुंबई में शूट किया गया था। उन्होंने कहा कि लिहाजा जांच टीम पूनावाला का ‘फेस रिकॉग्निशन टेस्ट’ कराने की भी तैयारी में है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के दौरान पूनावाला की 3डी तस्वीर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है कि वह कथित वीडियो में अपनी मौजूदगी से इनकार नहीं कर सके।
कैसे होता है वॉइस सैंपल टेस्ट?
बता दें कि श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी का जो कथित ऑडियो क्लिप दिल्ली पुलिस को मिला है, उसमें जो भी बात कही जा रही, ठीक वही बातें CFSL के अधिकारी आरोपी आफताब को लिखकर देंगे। इसके बाद आरोपी आफताब से उसे पढ़ने के लिए कहा जाएगा। फिर CFSL के एक्सपर्ट्स आरोपी के वॉइस सैम्पल को रिकॉर्ड करेक उसकी आवाज और ऑडियो की आवाज का मिलान करेंगे।
लिव-इन पार्टनर श्रद्धा के किए 35 टुकड़े
आफताब पूनावाला (28) ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या करके उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के महरौली जंगल के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था। पूनावाला ने शव के टुकड़ों को फेंकने से पहले उन्हें 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा था। पूनावाला को 12 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को पूनावाला की न्यायिक हिरासत और 14 दिन के लिए बढ़ा दी थी।