Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. Shraddha Murder Case: क्या सजा से बच सकता है आफताब? पुलिस के सामने ये हैं बड़ी चुनौतियां

Shraddha Murder Case: क्या सजा से बच सकता है आफताब? पुलिस के सामने ये हैं बड़ी चुनौतियां

श्रद्धा के मर्डर के आरोपी आफताब ने पुलिस के सामने हत्या की सारी स्क्रिप्ट उगल दी, लेकिन कानून की तराजू में सबूत तौले जाते हैं। बस यही सबूत जुटाना दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Nov 17, 2022 7:59 IST, Updated : Nov 17, 2022 7:59 IST
श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब
Image Source : FILE PHOTO श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब

Shraddha Murder Case: जिस खूनी वारदात ने पूरे देश को हिला कर रख दिया, उसका आरोपी आफताब आज फिर कोर्ट के सामने पेश होगा। अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा का मर्डर करने के बाद पैंतीस टुकड़े करने वाले आफताब को आज दिल्ली पुलिस साकेत कोर्ट में पेश करेगी। आफताब की पांच दिन की कस्टडी आज समाप्त हो रही है। पुलिस कोर्ट से आफताब की कस्टडी बढ़ाने की मांग करेगी। लेकिन इस केस में दिल्ली पुलिस के सामने कई चुनौतियां हैं।

भले ही आफताब अपना जुर्म पुलिस के सामने कबूल कर चुका है लेकिन उसे सज़ा तभी होगी जब पुलिस ठोस सबूत अदालत में रखेगी और सबूत जुटाना ही पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। इसलिए पुलिस आफताब को कई और दिनों तक कस्टडी में लेकर उन चीजों को बरामद करने की कोशिश करेगी जो उसे फांसी के तख्ते तक ले जाएंगे।

श्रद्धा के मर्डर के आरोपी आफताब ने पुलिस के सामने हत्या की सारी स्क्रिप्ट उगल दी, लेकिन कानून की तराजू में सबूत तौले जाते हैं। बस यही सबूत जुटाना दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। आज आफताब को कोर्ट में पेश करके पुलिस उसे और कस्टडी में लेने की मांग करेगी। इस केस से जुड़ी कुछ बुनियादी चीज़ें हैं जो आरोपी को फांसी के तख्ते तक ले जाने के लिए बेहद ज़रूरी हैं। 

पुलिस को अभी क्या क्या बरामद करना बाकी है-  

  • वारदात में इस्तेमाल हथियार
  • श्रद्धा का मोबाइल फ़ोन
  • वारदात के वक़्त पहने गए कपड़े 

दिल्ली पुलिस के सामने अभी क्या हैं चुनौतियां- 

  • श्रद्धा के सभी बॉडी पार्ट्स, खास तौर पर उसका सर बरामद नहीं हुआ है
  • अभी तक वारदात में शामिल चाकू या आरी बरामद नहीं हुई है
  • हत्या के वक्त आफताब और श्रद्धा के कपड़े बरामद नहीं हुए हैं
  • आफताब ने इन कपड़ों को कूड़े की गाड़ी में फेंकने का दावा किया है 
  • श्रद्धा का मोबाइल फोन इस हत्याकांड के कई राज खोल सकता है 
  • श्रद्धा के पिता का ब्लड सैंपल ले लिया गया है जिसके डीएनए से बरामद हड्डियों के डीएनए मैच होना बाकी है
  • पुलिस पूरे इलाके की सीसीटीवी मैपिंग करवा रही है
  • फोन डेटा को रिकवर करके उसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है 
  • पुलिस ने डेटिंग साइट से रिपोर्ट मांगी है जो अभी मिलनी बाकी है

दिल्ली पुलिस के हाथ अभी क्या क्या सबूत लगे हैं-

  • सबसे पहला सबूत आफताब का कन्फेशन। उसने कबूला किया है कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की है।
  • दूसरा आफताब ने श्रद्धा की डेड बॉडी के 35 टुकड़े करने की बात कही और उसे फ्रिज में रखा। पुलिस के पास वो दुकानदार है जिससे फ्रिज खरीदा गया। पुलिस ने दुकानदार का बयान लिया है। पुलिस के पास 19 मई को खरीदे गए फ्रिज के बिल की पर्ची है। वारदात में इस्तेमाल फ्रिज भी है जिसकी फोरेंसिक जांच की जा रही है।
  • तीसरा सबूत उस दुकानदार का बयान है, जहां से आफताब ने चाकू खरीदने का दावा किया 
  • चौथा सबूत उस डॉक्टर अनिल सिंह का बयान है जिसने आफताब ने हाथ में कट लगने के बाद टांके लगाए थे 
  • पांचवा सबूत जंगल से बरामद 13 हड्डियां हैं। हालांकि इन हड्डियों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद ही साफ होगा कि ये हड्डियां श्रद्धा की हैं या नहीं।
  • आफताब के फ्लैट की रसोई में एक जगह पर खून के निशान मिले हैं, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
  • पुलिस के पास उन 54 हज़ार रुपयों की डिटेल हैं जो आफताब ने श्रद्धा के एकांउन्ट से खुद के एकांउन्ट में ट्रांसफर किए।

 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail