Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. शर्मनाक! 25 लड़कों ने किया 23 साल की लड़की का रेप, नौ दिन बाद पीड़ित ने की शिकायत

शर्मनाक! 25 लड़कों ने किया 23 साल की लड़की का रेप, नौ दिन बाद पीड़ित ने की शिकायत

पीड़ित युवती ने 12 मई को पलवल पुलिस में इस मामले की शिकायत की है। लड़की ने शिकायत देते हुए इस वारदात में करीब 20 से 22 आरोपियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती का परिवार वर्तमान में उत्तर प्रदेश में रह रहा है। मूल रूप से ये उत्तराखंड के देहरादून के निवासी हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 15, 2021 11:32 IST
shocking 25 boys raped 23 year old girl near delhi palwal hodal शर्मनाक! 25 लड़कों ने किया 23 साल की
Image Source : INDIA TV शर्मनाक! 25 लड़कों ने किया 23 साल की लड़की का रेप, नौ दिन बाद पीड़ित ने की शिकायत

नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली से महज 100 किलोमीटर दूर हरियाणा के होडल में 20 से ज्यादा दरिंदों ने एक घिनौने कृत्य को अंजाम दिया है। यहां करीब 25 दरिंदो ने एक 23 साल की लड़की के साथ बारी-बारी से रेप किया और बाद में उसे दिल्ली के बदरपुर इलाके में फेंक कर फरार हो गए। दरअसल दोस्ती के नाम पर हुए धोखे से युवती बुरी तरह से टूट गई लेकिन किसी तरह उसने हिम्मत करके नौ दिन बाद मामले की सूचना पुलिस को दी।

पीड़ित युवती ने 12 मई को पलवल पुलिस में इस मामले की शिकायत की है। लड़की ने शिकायत देते हुए इस वारदात में करीब 20 से 22 आरोपियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती का परिवार वर्तमान में उत्तर प्रदेश में रह रहा है। मूल रूप से ये उत्तराखंड के देहरादून के निवासी हैं।

पलवल में हसनपुर के थाना प्रभारी राजेश ने फोन पर बताया कि युवती पिछले कुछ समय से दिल्ली के बदरपुर इलाके में रह रही थी। थाना प्रभारी ने कहा कि मुख्य आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए युवती से दोस्ती की और उससे शादी का वादा किया। तीन मई को युवती उससे होडल मिलने पहुंची। राजेश ने बताया कि आरोपी और पीड़िता ने साथ खाना-पीना किया जिसके बाद वह उसे लेकर गांव की एक ट्यूबवैल पर गया, जहां दूसरे आरोपी उसे मिले।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वे उसका अपहरण कर पास के जंगल में ले गए और वहां पूरी रात उन लोगों ने बारी-बारी से लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। अगली सुबह आरोपी उसे लेकर बदरपुर पहुंचे और वहां छोड़कर फरार हो गए। थाना प्रभारी के अनुसार महिला ने एक वकील से संपर्क कर इस घटना के नौ दिन बाद पुलिस में शिकायत की है। राजेश ने कहा "हमने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी है। मामले में प्राथमिकी पहले ही दर्ज की जा चुकी है और आगे की जांच जारी है।'' 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement