Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. शिवपुरी में ट्रिपल मर्डर, बुजुर्ग दंपति और पड़ोसी महिला मृत पाए गए; गले में कसा हुआ था फंदा

शिवपुरी में ट्रिपल मर्डर, बुजुर्ग दंपति और पड़ोसी महिला मृत पाए गए; गले में कसा हुआ था फंदा

सीताराम लोधी का पोता जो उनके साथ रहता था, सुबह उठने के बाद झोपड़ी में गया और शवों को देखा। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। अब तक की जांच के अनुसार, दंपति की किसी से कोई दुश्मनी या विवाद नहीं था।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 30, 2024 14:49 IST, Updated : Dec 30, 2024 14:49 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सोमवार सुबह 75 वर्षीय एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और उसके पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए। पुलिस ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि यह हत्या का मामला है और घटना के बारे में जानकारी जुटाने के लिए इलाके के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गई है।

गला घोंटकर की हत्या

पुलिस के उप-विभागीय अधिकारी प्रशांत शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि सीताराम लोधी, उनकी पत्नी मुन्नी बाई (70) और उनकी पड़ोसी सूरज बाई (65) पिछोर विधानसभा क्षेत्र के रौतोरा गांव में लोधी के घर के समीप एक खेत के पास एक झोपड़ी में मृत पाए गए। लोधी के गले में फंदा कसा हुआ था, जबकि उनकी पत्नी के सिर पर चोट के निशान थे। अधिकारी ने बताया कि सूरज बाई की गला घोंटकर हत्या की गई है।

दंपति की किसी से नहीं थी दुश्मनी

लोधी का पोता जो उनके साथ रहता था, सुबह उठने के बाद झोपड़ी में गया और शवों को देखा। इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर जिला मुख्यालय से 130 किलोमीटर दूर स्थित घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। मृतक के कुछ पड़ोसियों के अनुसार, दंपति की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। शर्मा ने कहा कि अब तक की जांच के अनुसार, दंपति की किसी से कोई दुश्मनी या विवाद नहीं था। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

शख्स ने प्रेमिका के घर के आगे किया विस्फोट, खुद को उड़ाया, इस राज्य का है मामला

हैवानियत: बाबा, चाचा और पापा मेरे साथ...12 साल की गर्भवती की दास्तां सुन रो देंगे

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement