Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. सेक्स रैकेट सरगना सोनू पंजाबन ने तिहाड़ जेल में खाई जहरीली दवा, अस्पताल में भर्ती

सेक्स रैकेट सरगना सोनू पंजाबन ने तिहाड़ जेल में खाई जहरीली दवा, अस्पताल में भर्ती

दिल्ली की कुख्यात सेक्स रैकेट सरगना सोनू पंजाबन ने तिहाड़ जेल में जहरीला दवाई खाकर जान देने की कोशिश की है, जिससे उसकी हालत खराब हो गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 18, 2020 10:26 IST
सेक्स रैकेट सरगना सोनू पंजाबन ने तिहाड़ जेल में खाई जहरीली दवा, अस्पताल में भर्ती
Image Source : FILE सेक्स रैकेट सरगना सोनू पंजाबन ने तिहाड़ जेल में खाई जहरीली दवा, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली: दिल्ली की कुख्यात सेक्स रैकेट सरगना सोनू पंजाबन ने तिहाड़ जेल में जहरीला दवाई खाकर जान देने की कोशिश की है, जिससे उसकी हालत खराब हो गई। अभी सोनू पंजाबन को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बता दें कि सोनू पंजाबन तिहाड़ की जेल नम्बर 6 में बंद थी। कुछ दिन पहले सोनू पंजाबन को एक केस में दोषी करार दिया गया है। हालांकि, सजा का ऐलान अभी होना बाकी है।

कोर्ट ने उसे एक बारह साल की बच्ची के अपरहण, रेप और उसे जबरन जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलने के मामले में दोषी माना है। दरअसल, 2009 में दिल्ली के हर्ष विहार इलाके से एक बारह साल की बच्ची का अपरहण हुआ था, जो 5 साल बाद 2014 में नजफगढ़ थाने पहुंची और उसने जो आपबीती सुनाई, उससे सोनू पंजाबन की पूरी पोल पट्टी खुली। उसे सोनू पंजाबन ने जिस्मफ़रोशी के धंधे में जबरन धकेला।

कुछ साल पहले तक दिल्ली में जिस्मफरोशी की दुनिया का सबसे बड़ा नाम सोनू पंजाबन ही था। सोनू पंजाबन के रैकेट में दर्जनों दलाल और लड़कियां थी। सोनू पंजाबन पर दिल्ली के कई थानों के अलावा देश के कई राज्यों में बड़ा ऑर्गनाइज सेक्स रैकेट चलाने के कई मामले दर्ज हैं। सोनू पर मकोका के तहत भी केस दर्ज किया गया था। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement