Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. सौरभ हत्याकांड: मुस्कान और साहिल ने शातिराना अंदाज में किया मर्डर, हो गई ये एक गलती और...

सौरभ हत्याकांड: मुस्कान और साहिल ने शातिराना अंदाज में किया मर्डर, हो गई ये एक गलती और...

सौरभ राजपूत की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाकर मुस्कान और साहिल घूमने के लिए हिमाचल चले गए। लेकिन उनकी एक गलती ने इस खौफनाक हत्याकांड का खुलासा कर दिया। जानें डिटेल्स....

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Mar 24, 2025 18:52 IST, Updated : Mar 24, 2025 19:05 IST
मुस्कान और साहिल की एक गलती पड़ गई भारी
Image Source : FILE PHOTO मुस्कान और साहिल की एक गलती पड़ गई भारी

मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला, सौरभ की हत्या करने के बाद हिमाचल घूमने चले गए थे, ये सोचकर कि वहां से वापस आकर शव को ठिकाने लगाएंगे। लेकिन उन्होंने सीमेंट और पानी की घोल से सील किए गए प्लास्टिक के ड्रम के वजन का ध्यान नहीं रखा, जिसमें उन्होंने सौरभ के शव के 15 टुकड़े छिपाए थे। ड्रम का वजन ही उनकी बर्बादी साबित हुई और हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया। मेरठ की मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी थी।

साहिल और मुस्कान ने बनाया था ये प्लान

अब तक की जांच के मुताबिक मुस्कान और साहिल ने तीन मार्च की देर रात सौरभ की बेदर्दी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी और इसके बाद शव के 15 टुकड़े किए थे। इन टुकड़ों को उन्होंने प्लास्टिक के ड्रम में डालकर उन पर काफी मात्रा में गीला सीमेंट डाला था और ड्रम को सील कर दिया था। कत्ल करने के बाद मुस्कान और साहिल दो हफ्ते की हिमाचल की यात्रा पर निकल गए थे और मौज मस्ती कर जब वापस लौटे तो ड्रम को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।

एक गलती और खुल गई जघन्य हत्या की पोल

पुलिस ने मुस्कान और साहिल के पहाड़ी पर रिट्रीट के दौरान शूट किए गए वीडियो बरामद किए हैं। वीडियो में वे इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने और सौरभ के शव को घर पर छोड़ने के बाद खुश और तनावमुक्त दिख रहे हैं। दोनों 17 मार्च को वापस मेरठ लौटे और सौरभ के शव को ठिकाने लगाने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने अगले दिन कुछ मजदूरों को बुलाया और उनसे ड्रम उठाकर कहीं और फेंकने को कहा। लेकिन ड्रम इतना भारी निकला कि मजदूर उसे उठा नहीं पाए। उनके प्रयासों के दौरान ड्रम का ढक्कन खुल गया और सौरभ के सड़ते हुए शरीर के अंगों की बदबू हवा में भर गई। ड्रम उठाने में असमर्थ और बदबू से संदिग्ध मजदूर वहां से चले गए।

मुस्कान ने उगल दिया सच

पुलिस की जांच में पता चला कि मुस्कान पति सौरभ की डेडबॉडी के खुलासे से घबरा गई थी और अपने माता-पिता के घर चली गई थी। शुरुआत में उसने सौरभ की बहन और उसके जीजा पर पति की हत्या का आरोप लगाने की कोशिश की। लेकिन जब उसके माता-पिता ने सख्ती से पूछताछ की तो मुस्कान ने स्वीकार किया कि उसने और साहिल ने मिलकर सौरभ की हत्या की है। इसके बाद उसके माता-पिता उसे पुलिस स्टेशन ले गए, जहां उसने पुलिस को हत्या में अपनी और साहिल की भूमिका के बारे में बताया। बाद में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और अब वे न्यायिक हिरासत में हैं।

मुस्कान और सौरभ की प्रेम कहानी

सौरभ मर्चेंट नेवी में काम करता था और मुस्कान से बेहद प्यार करता था। दोनों कई बार घर से भागे और फिर उन्होंने कोर्ट में 2016 में शादी कर ली। उनकी एक छह साल की बेटी है। सौरभ के परिवार के साथ मुस्कान के रिश्ते शुरू से ही तनावपूर्ण थे। सौरभ और मुस्कान परिवार से अलग किराए के घर में रहते थे। 2019 में सौरभ को अपनी पत्नी के साहिल के साथ संबंध के बारे में पता चला। इसके बाद उसने तलाक के बारे में भी सोचा था, लेकिन अपनी बेटी के भविष्य को देखते हुए उसने तलाक लेने का फैसला बदल दिया।

मुस्कान के माता पिता ने कही ये बात

सौरभ लंदन में काम कर रहा था, जबकि मुस्कान मेरठ में रहती थी। सौरभ अपनी बेटी के जन्मदिन पर घर आया हुआ था, तभी उसकी हत्या कर दी गई। मुस्कान के माता-पिता के अनुसार, उसने और साहिल ने सौरभ की हत्या इसलिए की क्योंकि उन्हें डर था कि वह उनके संबंध को, उनके नशे की आदत में बाधा बनेगा। मुस्कान के माता-पिता ने कहा है कि सौरभ ने हमेशा मुस्कान का साथ दिया, वह उसे बेइंतहा प्यार करता था। सौरभ को न्याय मिलना चाहिए। सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि मुस्कान ने पैसे के लिए सौरभ से शादी की थी और वे शुरू से ही उसे पसंद नहीं करते थे।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement