Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. मंच पर जिंदा सूअर का पेट फाड़कर खा ली अंतड़ियां, रामायण के नाटक में राक्षस का रोल कर रहे थे 'दरिंदे'

मंच पर जिंदा सूअर का पेट फाड़कर खा ली अंतड़ियां, रामायण के नाटक में राक्षस का रोल कर रहे थे 'दरिंदे'

ओडिशा के गंजाम जिले में रामायण के नाटक के दौरान मंच पर ही जिंदा सूअर को मारकर खाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने यह कृत्य किया वह नाटक में राक्षस का रोल कर रहे थे।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 02, 2024 16:00 IST, Updated : Dec 02, 2024 17:52 IST
नाटक में राक्षस का कर रहे थे रोल।
Image Source : INDIA TV नाटक में राक्षस का कर रहे थे रोल।

गंजाम: ओडिशा के गंजाम जिले से एक भयावह मामला सामने आया है। यहां के रालाबा गांव में रामायण के मंचन के दौरान हुई एक घटना ने हर किसी को चौंका दिया। इस नाटक में राक्षसों का किरदार निभा रहे कुछ कलाकारों ने मंच पर ही एक जिंदा सूअर को मारकर खा लिया। राक्षस का रोल कर रहे लोगों ने जिंदा सूअर को मंच पर ही लटका दिया। इसके बाद उसका पेट फाड़कर अंतड़ियां खा ली। यह घटना 24 नवंबर की रात की बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आया। हालांकि इसका वीडियो बेहद भयावह है। 

राक्षसों की क्रूरता दिखाने के लिए खा ली सूअर

बताया जा रहा है कि यह घटना रामायण के नाटक के दौरान की गई। राक्षसों की क्रूरता दिखाने के लिए कलाकारों ने इस तरह का कदम उठाया। हालांकि, इस तरह के प्रदर्शन ने लोगों को हैरान कर दिया और नाटक के नाम पर ऐसे कृत्य पर सवाल खड़े हो गए। इस घटना के दौरान न केवल सूअर, बल्कि कुछ सांपों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। यह सब कुछ सैकड़ों दर्शकों के सामने हुआ, लेकिन किसी ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की। वहां मौजूद लोग इस नाटक को देख कर हैरान तो थे, लेकिन किसी ने कलाकारों को टोकने की हिम्मत नहीं की।  

पुलिस ने आयोजक को किया गिरफ्तार

घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन ये वीडियो विचलित करने वाला है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इसे परंपरा के नाम पर जानवरों के साथ की गई क्रूरता बता रहे हैं। कई लोग इसे गलत भी ठहरा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए केस दर्ज किया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आयोजकों में से एक को गिरफ्तार भी कर लिया है और बाकी आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। (इनपुट- शुभम कुमार)

यह भी पढ़ें- 

पिता ने बेटे और बहू पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद

बंदूक उठाई और खुद की छाती में मार ली गोली, खेल अधिकारी के बेटे ने भोपाल शूटिंग एकेडमी में किया सुसाइड

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement