Highlights
- नकाबपोश बदमाशों ने की रिटायर्ड मजिस्ट्रेट के घर चोरी
- हथियार का डर दिखाकर दिया घटना को अंजाम
- सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के जरिये हो रही पहचान की कोशिश
Rajasthan News: जयपुर के मानसरोवर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात चार नकाबपोश बदमाशों ने हथियार का डर दिखाकर रिटायर्ड मजिस्ट्रेट के घर में चोरी की और फिर घटनास्थल से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 458, 392 और 34 के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी गई है।
अधिकारियों के मुताबिक, वीटी रोड के पास धनवंतरी अस्पताल के पीछे रहने वाले सेवानिवृत्त मजिस्ट्रेट आदित्य नारायण शर्मा के घर शुक्रवार रात चार नकाबपोश बदमाश पहुंचे और हथियार का भय दिखाकर एक लैपटॉप, 10,500 रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और कुछ आभूषण चुराकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के जरिये बदमाशों को पहचानने की कोशिश की जा रही है।
प्रतापगढ़ जिले में बीडी के लिए हत्या
इससे पहले राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक युवक की एक बीडी के लिए हत्या करने का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और आरोपी की तलाश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, मामला प्रतापगढ़ जिले के सालमगढ़ थाना क्षेत्र के रायगढ़ गांव का है। यहां लालाखेड़ी निवासी कमलेश (22) की आशीष नाम के युवक ने हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, ये लोग क्षेत्र में लगने वाले एक मेले में गए थे। रास्ते में कमलेश ने बीड़ी खरीदी और जब आशीष ने उससे एक बीड़ी मांगी तो उसने देने से मना कर दिया। इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और आशीष ने कमलेश की हत्या कर दी।