Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. अलीगढ़ में की गई छापेमारी, पकड़ी अवैध हथियारों की फैक्ट्री, सालभर में बनाए जाते थे 1 हजार हथियार

अलीगढ़ में की गई छापेमारी, पकड़ी अवैध हथियारों की फैक्ट्री, सालभर में बनाए जाते थे 1 हजार हथियार

अलीगढ़ के बाहरी उत्तरी जिला के स्पेशल स्टाफ ने एक बड़ी सफलता हासिल कर ली है। साल के शुरुआत में ही अवैध हथियारों की एक फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में हथियार जब्त किया है। साथ ही हथियार बनाने का सामान भी जब्त किया है। 

Edited by: Kumar Sonu @Sonu_indiatv
Published : January 22, 2022 11:06 IST
पकड़े गए आरोपी
 
Image Source : PHOTO INDIA TV पकड़े गए आरोपी  

अलीगढ़ के बाहरी उत्तरी जिला के स्पेशल स्टाफ ने एक बड़ी सफलता हासिल कर ली है। साल के शुरुआत में ही अवैध हथियारों की एक फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में हथियार जब्त किया है। साथ ही हथियार बनाने का सामान भी जब्त किया है। 

अभी 2 दिन पहले ही बाहरी उत्तरी जिला के स्पेशल स्टाफ ने हथियार तस्कर और कपिल नंदू, ज्योति बाबा व सिसोदिया गैंग के गुर्गे शकील को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। उससे 14 पिस्टल और 38 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अवैध हथियारों के स्रोत का पता लगाने के लिए मुलजिम शकील शेरनी को पुलिस द्वारा 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लाया गया और मुलजिम के बताए गए ठिकाने माया चौक, अलीगढ़ पर छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां बनाए जा रहे 9 अवैध हथियार, 10 तैयार देसी कट्टे, भारी मात्रा में बैरल, ट्रिगर, मशीन, भट्टी और अन्य सामान बरामद हुआ है। अवैध हथियार बनाने में संलिप्त एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान रवि के रूप में हुई। रवि वहां काफी समय से हथियार बना रहा था। 

छापेमारी के दौरान अवैध हथियार बनाने के ठिकाने से मुलजिम रवि का चाचा मुकेश मौका देख कर भाग निकला। जिसकी तलाश जारी है। पूछताछ पर मालूम चला कि इस फैक्ट्री में हर साल करीब 1000 हथियार बनाए जाते हैं और दिल्ली व आस पास के इलाकों में तस्करी किए जाते हैं। इतनी बड़ी अवैध हथियार निर्माण की फैक्ट्री पकड़े जाने से आसपास के इलाकों में अवैध हथियारों की सप्लाई में काफी कमी आएगी और अपराध पर रोक लगेगी।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail