Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. Punjab news: पुलिस की हिरासत से कुख्यात गैंगस्टर हुआ फरार, मामले में जांच के लिए SIT गठित

Punjab news: पुलिस की हिरासत से कुख्यात गैंगस्टर हुआ फरार, मामले में जांच के लिए SIT गठित

Punjab news: पुलिस हिरासत से दीपक टीनू के भाग जाने को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधानसभा में कहा था कि गैंगस्टर के विरूद्ध लुकआउट नोटिस जारी किया गया है और उसे शीघ्र ही पकड़ा जाएगा।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: October 04, 2022 23:33 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : PTI Representational Image

Punjab news: पंजाब के पुलिस प्रमुख ने गैंगस्टर दीपक टीनू के पुलिस हिरासत से भाग जाने की घटना की जांच के लिए मंगलवार को चार सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। पंजाब पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मानसा में पुलिस हिरासत से दीपक टीनू के भाग जाने की पूरी साजिश का पर्दाफाश करने तथा इस मामले की प्रभावी एवं त्वरित जांच सुनिश्चित करने के लिए चार सदस्यीय एसआईटी गठित की है।’’ पुलिस हिरासत से दीपक टीनू के भाग जाने को लेकर विपक्ष के निशाने पर आए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विधानसभा में कहा था कि गैंगस्टर के विरूद्ध लुकआउट नोटिस जारी किया गया है और उसे शीघ्र ही पकड़ा जाएगा। गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी टीनू शनिवार देर रात को मानसा पुलिस की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) इकाई की हिरासत से भाग गया था। 

पटियाला रेंज के IG करेंगे SIT की अगुवाई 

बयान के अनुसार, पटियाला रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एम एस छिना एसआईटी की अगुवाई करेंगे, जबकि गैंगस्टर विरोधी कार्यबल (एजीटीएफ) के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक उपिंदरजीत सिंह, मानसा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव तूरा और पुलिस उपाधीक्षक (एजीटीएफ) बिक्रमजीत सिंह बराड़ उसके अन्य सदस्य होंगे। बयान के मुताबिक, मानसा के थाना सिटी -1 के प्रभारी एसआईटी की पूरी सहायता करेंगे तथा एसआईटी को बठिंडा एवं पटियाला रेंज के किसी भी अधिकारी को सहायता के लिए अपने साथ जोड़ने का पूरा अधिकार होगा। 

CIA प्रभारी को किया बर्खास्त

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि इस मामले की जांच जोर-शोर से चल रही है तथा कई पुलिस दल गैंगस्टर की तलाश करने में लगे हैं। इस घटना के मद्देनजर पहले पुलिस ने मानसा के सीआईए प्रभारी प्रीतपाल सिंह को बर्खास्त कर दिया था और कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही का मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि एसआईटी रोजाना आधार पर इस मामले की जांच करेगी और जो भी टीनू के भागने में शामिल पाया जाएगा, उसे गिरफ्तार करेगी। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement