Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. पुलिस को चकमा देने की चोर ने निकाली अजीबोगरीब तरकीब! पैंट में कर देता था गंदा काम, हो जाता था फरार

पुलिस को चकमा देने की चोर ने निकाली अजीबोगरीब तरकीब! पैंट में कर देता था गंदा काम, हो जाता था फरार

दिल्ली पुलिस ने एक शातिर चोर ने अजीबोगरीब तरकीब ढूंढ निकाली थी। जैसे ही पुलिस उसे पकड़ने जाती वह अपने पैंट में ही गंदा काम कर देता था और फरार हो जाता था। पुलिस ने चोर को चकमा देकर उसे पकड़ लिया।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Mar 26, 2025 21:38 IST, Updated : Mar 26, 2025 21:38 IST
शातिर चोर हुआ गिरफ्तार
शातिर चोर हुआ गिरफ्तार

दिल्ली के सदर बाजार थाना पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को पकड़ा है, जिसकी बचने की चालाकी सुनकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी। यह शख्स जब भी पुलिस के हत्थे चढ़ता, वह अपनी पैंट में ही पोट्टी (शौच) कर लेता! उसके इस घिनौने प्लान का मकसद था-खुद को इतना गंदा और बदबूदार बना लेना कि पुलिस वाले खुद ही नाक बंद करके पीछे हट जाएं। इस तरकीब का फायदा उठाकर वह आराम से फरार हो जाता था। कई बार कोर्ट में भी इसने अपने इस शातिराना तरीके को आजमाया था।

शातिर चोर का चाकू प्रेम

इस बदमाश का नाम दीपक है और इसकी गिरफ्तारी के बाद, उसने खुद ही खुलासा किया है कि वह बहुत बड़ा चाकू बाज है और सदर बाजार क्षेत्र में  चाकूबाज़ी और मोबाइल चोरी के कई मामलों में शामिल था। यह सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई कि दीपक का 'चाकू प्रेम' इतना गहरा था कि वह इसे हमेशा अपने साथ रखता था, वह अपने पास चाकू रखने का बात को अपना 'लकी चार्म' मानता था। 

चोर का गंदा प्लान, पुलिस ने धर दबोचा

नार्थ डीसीपी राजा बांठिया ने हंसते हुए इस बदमाश के तरीका ए वारदात के बारे में बताया कि "दीपक नाम के कुख्यात बदमाश  पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। यह बदमाश कई बार इसी तरीके से भाग चुका था। जैसे ही कोई पुलिसवाला उसे पकड़ता, वह तुरंत "गंदगी प्लान" एक्टिवेट कर देता। उसके बाद जो हालत होती, वह पुलिस ही जानती है।"

उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने भी नहले पर दहले वाली चाल चली और चतुराई दिखाते हुए इसे पकड़ लिया। पकड़े जाने पर जब उसने अपनी वही पुरानी हरकत दोहराई, तो पुलिस वाले पहले से ही मास्क और ग्‍लोव्स पहनकर तैयार थे। इस बार वह बदमाश ज्यादा देर तक अपनी बदबू का सहारा नहीं ले पाया और सलाखों के पीछे पहुंच गया। अब जेल में बंद यह ‘पोट्टी बदमाश’ सोच रहा होगा कि अगली बार पुलिस से बचने के लिए कौन-सी नई तकनीक अपनाए !

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement