Thursday, March 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. फर्जी शादी का गिरोह चलाता था राहुल उर्फ दीन मोहम्मद, पुलिस ने बीवी समेत किया गिरफ्तार

फर्जी शादी का गिरोह चलाता था राहुल उर्फ दीन मोहम्मद, पुलिस ने बीवी समेत किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने 5 साल से फरार शादी के फर्जी गिरोह चलाने वाले दंपति राहुल उर्फ दीन मोहम्मद और उसकी पत्नी को जहांगीरपुरी से गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उन्होंने शादी के इच्छुक लोगों को धोखा देकर पैसे ऐंठे थे।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Feb 01, 2025 18:18 IST, Updated : Feb 01, 2025 18:20 IST
Delhi latest news, Delhi news live, Delhi news today
Image Source : PEXELS REPRESENTATIONAL पुलिस ने 5 साल से फरार दंपति को गिरफ्तार कर लिया।

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 5 साल से फरार चल रहे एक ऐसे दंपति को गिरफ्तार किया है जो कथित तौर पर शादी का फर्जी गिरोह चालकर पैसे ऐंठने का काम किया करता था। पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 38 साल के आरोपी राहुल उर्फ दीन मोहम्मद और उसकी 36 वर्षीय पत्नी को जहांगीरपुरी से गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह दंपति सुल्तानपुरी थाने में 2019 में दर्ज एक मामले में वॉन्टेड था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंपति पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर शादी के इच्छुक लोगों को अपने जाल में फंसाया था।

‘गैंग के कुछ सदस्य पहले ही पकड़े गए थे’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने इन लोगों को नशीला पदार्थ देकर और जबरन फर्जी शादियां कराकर पैसे ऐंठ लिए। उन्होंने बताया कि 2019 में एक पीड़िता ने शिकायत की थी कि राहुल उर्फ दीन मोहम्मद और उसकी पत्नी ने नशीले पदार्थ देकर उसे हरियाणा के एक व्यक्ति से शादी करने के लिए मजबूर किया था। पुलिस ने बताया कि गैंग के कुछ सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन ये दोनों फरार थे और उन्हें सितंबर 2019 में भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम उन पर नजर रख रही थी।

‘पुलिस के बिछाए जाल में यूं फंसा दंपति’

पुलिस ने बताया, ‘एक अधिकारी ने शादी के इच्छुक लड़के के रूप में उनसे संपर्क किया। दोनों जाल में फंस गए और मिलने के लिए तैयार हो गए, जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि दंपति ने खुद को मीडिएटर बताया और शादी कराने के नाम पर पीड़ितों से करीब 70,000 रुपये ऐंठ लिए।’ पुलिस ने बताया कि राहुल उर्फ दीन मोहम्मद अब ई-रिक्शा ड्राइवर के रूप में काम कर रहा है और उस पर NDPS एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है, जबकि उसकी पत्नी पहले भी इसी तरह की धोखाधड़ी के 2 मामलों में शामिल थी। (भाषा)

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement