गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बीते 24 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर 2 युवतियों समेत 4 लोगों के शव पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सभी मामले अलग-अलग हैं और प्रकरण में प्राप्त तहरीरों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गोंडा के SP विनीत जायसवाल ने शनिवार को बताया कि जिले के मनकापुर कस्बे के एक होटल में शनिवार को पूर्वाह्न खोंड़ारे थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी 26 वर्षीय मुकेश प्रजापति का शव पुलिस ने बरामद किया।
‘5 अगस्त को दर्ज हुई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट’
मुकेश के परिजनों ने स्थानीय थाने में बीते 5 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह होटल में 3 दिन पूर्व कमरा लेकर ठहरा हुआ था। शुक्रवार को पूरे दिन कमरे से बाहर नहीं निकलने पर होटल के कर्मचारियों ने देर रात उसे आवाज दी, किंतु अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने के कारण स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तो उसका शव फंदे से लटकता पाया गया।
‘नहर में तैरता मिला बुजुर्ग का शव’
SP ने बताया कि दूसरा शव भी शनिवार की सुबह मनकापुर थाना क्षेत्र के ऐलनपुर ग्रंट के समीप नहर में तैरता हुआ पाया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम फिरोजपुर के मजरे धनवा डिहवा निवासी 62 वर्षीय हंसराज वर्मा परिवार में आपसी कहासुनी के बाद शुक्रवार को दोपहर बाद साइकिल लेकर घर से निकले थे, किंतु देर रात तक उनके वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर उनकी तलाश शुरू की। आज सुबह मछली बाजार नहर पुलिया के पास उनकी साइकिल तथा ऐलनपुर ग्रंट गांव के समीप नहर में उनका शव बरामद हुआ। मृतक के बेटे रामजस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान अपने पिता हंसराज के रूप में की।
‘पंखे से लटककर पूनम ने दी जान’
एसपी ने बताया कि तीसरा शव शनिवार की सुबह कटरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छिटनापुर (कोरियन पुरवा) में अभिमन्यु की 24 वर्षीय पत्नी पूनम का बरामद किया गया। थाना क्षेत्र के सोनहरा निवासी शिवनाथ ने अपनी बेटी पूनम की शादी वर्ष 2021 में अभिमन्यु के साथ की थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। इसी से तंग आकर शुक्रवार की रात अपने कमरे में पंखे से लटककर पूनम ने आत्महत्या कर ली। आज सुबह पुलिस के पहुंचने पर उसका शव फंदे से उतारा गया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्रकरण में शिवनाथ की शिकायत पर मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
‘26 साली की गरिमा भी पंखे से लटकी’
SP ने बताया कि चौथा शव शुक्रवार की देर शाम खोंड़ारे थाना क्षेत्र के कोटखास गांव निवासी 26 वर्षीय गरिमा सिंह का पाया गया। गरिमा की मां पूनम सिंह ने बताया कि नवंबर 2023 में उन्होंने अपनी बेटी की शादी देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के रमईपुरवा गांव निवासी विशाल सिंह के साथ की थी। शादी के वक्त सामर्थ्य के मुताबिक दान दहेज देने के बाद भी वे गरिमा को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और दो दिन पहले उसके ससुराल वाले गरिमा को जबरन गांव के बाहर छोड़ गए थे। इससे तनाव में आकर उसने शुक्रवार की शाम पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतका की मां की तहरीर पर मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। (भाषा)