Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. सड़क किनारे खड़ा था रोड़रोलर, पैसे कमाने के लिए शख्स ने 3 हिस्सों में काटा और कबाड़ी के बेच दिया

सड़क किनारे खड़ा था रोड़रोलर, पैसे कमाने के लिए शख्स ने 3 हिस्सों में काटा और कबाड़ी के बेच दिया

रोड रोलर के मालिक वी सेल्वाराज की शिकायत पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और बेंगलुरु में ही एक दूसरे स्थान पर रोड रोलर को तीन हिस्सों में कटा हुआ पाया। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 23, 2021 14:03 IST
omg man cuts and sells roadside parked roadroller in bengalauru सड़क किनारे खड़ा था रोड़रोलर, पैसे क- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सड़क किनारे खड़ा था रोड़रोलर, पैसे कमाने के लिए शख्स ने 3 हिस्सों में काटा और कबाड़ी के बेच दिया

बेंगलुरु. चोरी की आपने कई खबरें सुनी होंगी लेकिन रोड रोलर की चोरी के बारे में आपने शायद ही सुना हो। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से रोड रोलर की चोरी का मामला सामने आया है। दरअसल रोड रोलर के मालिक को लॉकडाउन की वजह अपनी इस मशीन को सड़क किनारे पार्क कर दिया था। इस रोड रोलर को काफी समय तक लावरिस हालत में देख एक रियल स्टेट व्यापारी के बेटे का ईमान डगमगा गया, उसने इसे एक कबाड़ी को बेच दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रियल स्टेट व्यापारी के बेटे एन वीजिय ने मशीन के करीब 7.8 टन के लोह को बेचने के बारे में विचार किया। उसने एक कबाड़ी इस्माइल से इसकी डील कर ली लेकिन उनके भाग्य ने साथ नहीं दिया और मशीन का मालिक जो किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तमिल नाडु गया हुआ था वापस आ गया। मशीन को अपनी जगह पर न देखकर उसने पुलिस में शिकायत की।

रोड रोलर के मालिक वी सेल्वाराज की शिकायत पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और बेंगलुरु में ही एक दूसरे स्थान पर रोड रोलर को तीन हिस्सों में कटा हुआ पाया। पुलिस जांच की बात सामने आते ही आरोपी विनय औऱ इस्माइल गायब हो गया जबकि पुलिस ने विनय के ड्राइवर पवन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बेंगलुरु पुलिस चीफ ने बताया कि शहर में रोड रोलर चोरी का यह पहला मामला सामने आया है।

पुलिस अफसर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रोड-रोलर जून के दूसरे सप्ताह में एक ट्रक में ले जाया गया था। आगे की जांच में पता चला कि रोड-रोलर को उठाने और ट्रक में रखने के लिए दो क्रेनों का इस्तेमाल किया गया था। हमने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए और क्रेन और ट्रक की तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि सेल्वाराज ने इस रोड रोलर को 12 साल पहले तमिल नाडु से 2 लाख रुपये में खरीदा था। लॉकडाउम में काम न होने की वजह से उन्होंने इस एक खुले मैदान में पार्क कर दिया था। सेल्वाराज 25 मई को अपने एक रिश्तेदार की मौत के बाद तमिलनाडु चला गया था और 19 जून को वापस आया।

पुलिस को विनय के ड्राइवर पवन बताया कि विनय उसे रोल रोलर को ले जाने के लिए जून के दूसरे हफ्ते में लेकर आया था। उन्होंने गैस कटर की मदद से रोड रोलर को तीन हिस्सों में काटा  और फिर कबाडियों से सौदा करने लगे। अपने बयान में पवन ने बताया कि विनय ने इस्माइल से 28 रुपये प्रति किलो के हिसाब से सौदा किया। कागजों में रोल रोलर का वजन 7800 किलो है। पवन को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement