ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के मिशन रोड इलाके में बुधवार को एक शर्मनाक घटना हुई। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से आए आठ मजदूरों को एक महिला से दुर्व्यवहार के आरोप में ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा। आरोप के मुताबिक, महिला ने कहा कि एक मजदूर ने उसके घर में घुसकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया।
महिला की शिकायत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उस मजदूर और उसके साथ आए सात अन्य मजदूरों को पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने मजदूरों को बुरी तरह पीटा, उनके कपड़े उतार दिए और हाथ बांधकर सड़कों पर परेड करवाई। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
पुलिस ने मामला शांत कराया
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन भीड़ ने पुलिसकर्मियों को हस्तक्षेप करने नहीं दिया। पुलिस ने तब लंबी समझाइश के बाद भीड़ को शांत किया और मजदूरों को उनके हाथों से बचाया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान करने के लिए विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया है।
सुंदरगढ़ के एसपी प्रत्युष दिवाकर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, "आज सुबह सुंदरगढ़ में एक अप्रिय घटना घटी। जैसे ही हमें इसकी सूचना मिली, हम तुरंत मौके पर पहुंचे और मजदूरों को बचाया। संबंधित मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें काम कर रही हैं।"
महिला के आरोपों की जांच
पुलिस इस मामले में महिला की ओर से लगाए गए आरोपों की भी जांच कर रही है। यदि यह आरोप सही पाए जाते हैं, तो आरोपी के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। (रिपोर्ट- शुभम कुमार)
ये भी पढ़ें-
रात के अंधेरे में चोरी करने घुसे, शोर करने पर 7 महीने की गर्भवती महिला की हत्या
पेट्रोल भरवाने आए थे, झगड़ा किया और पंप में ही लगा दी आग; लाइव VIDEO आया सामने