Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. Odisha News: ओडिशा में कर्ज ना चुकाने पर युवक को मिली दर्दनाक सजा, दबंगों ने बाइक में बांधकर घसीटा!

Odisha News: ओडिशा में कर्ज ना चुकाने पर युवक को मिली दर्दनाक सजा, दबंगों ने बाइक में बांधकर घसीटा!

Odisha News: युवक ने अपने दादा के अंतिम संस्कार के लिए पिछले महीने आरोपी से 1500 रुपये उधार लिए थे। लेकिन किए वादे के तहत वह उसे 30 दिन के भीतर लौटा नहीं पाया।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published on: October 18, 2022 12:47 IST
Representative image- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Representative image

Highlights

  • अपने दादा के अंतिम संस्कार के लिए 1500 रुपये उधार लिए थे
  • वादे के तहत युवक 30 दिन के भीतर कर्ज लौटा नहीं पाया
  • पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

Odisha News: ओडिशा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां के कटक शहर में 1500 रुपये लौटाने में असमर्थ एक युवक को दोपहिया वाहन से बांधकर करीब दो किलोमीटर तक घसीटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि घटना की शिकायत सोमवार को की गई, जिसके बाद मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कटक शहर के पुलिस उपायुक्त पिनाक मिश्रा ने कहा, ‘‘आरोपियों के खिलाफ गलत तरीके से बंधक बनाने, अपहरण करने और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है।’’ 

1500 रुपये नहीं चुका पाने की मिली ऐसी सजा!

पीड़ित जगन्नाथ बेहरा के हाथ 12 फुट लंबी रस्सी से बांधे दिए गए और उसका दूसरा सिरा दोपहिया वाहन से बांध दिया गया। उसे रविवार को ‘स्टुअर्ट पटना स्क्वायर’ से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित सुताहत स्क्वायर तक करीब 20 मिनट तक दौड़ाया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया था। पुलिस ने बताया कि सुताहत स्क्वायर पर कुछ स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद युवक को छुड़वाया गया। युवक ने अपने दादा के अंतिम संस्कार के लिए पिछले महीने आरोपी से 1500 रुपये उधार लिए थे। लेकिन किए वादे के तहत वह उसे 30 दिन के भीतर लौटा नहीं पाया।

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

इसके बाद उसे कथित तौर पर 'सजा' देने के लिए आरोपियों ने यह हरकत की। उन्होंने बताया कि बेहरा के पुलिस से घटना की शिकायत करने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल दोपहिया वाहन भी जब्त कर लिया है। पुलिस दो किलोमीटर के दायरे में तैनात सभी यातायात कांस्टेबल से भी पूछताछ कर रही है कि आखिर उन्होंने मामले में हस्तक्षेप क्यों नहीं किया। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement