Tuesday, April 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. ओडिशा: अवैध संबंध के शक में पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला, कहा- 'उसे दूसरे व्यक्ति के फोन आते थे'

ओडिशा: अवैध संबंध के शक में पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला, कहा- 'उसे दूसरे व्यक्ति के फोन आते थे'

आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकार करते हुए बताया कि उसकी पत्नी को किसी दूसरे व्यक्ति के कॉल आते थे, जब उसने इस बारे में पूछा तो विवाद हो गया। इसके बाद उसने गुस्से में पत्नी की हत्या कर दी।

Edited By: Shakti Singh
Published : Apr 03, 2025 9:10 IST, Updated : Apr 03, 2025 9:50 IST
husband murder
Image Source : INDIA TV हत्या का आरोपी पति

ओडिशा के बलांगीर जिले के देओगांव थाना क्षेत्र के अंतर्ला गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। मंगलवार देर रात जब महिला घर में सो रही थी, तभी उसके पति ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रात के खाने के बाद पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। पति को कई दिनों से पत्नी पर उसके अवैध संबंध होने का शक था, जिससे गुस्से में आकर पति ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।  

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही, आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।  

आरोपी का कबूलनामा

आरोपी पति ने अपने गुनाह को कबूलते हुए कहा, "हम दोनों के बीच बहस हुई थी और मैं गुस्से में था। मेरी पत्नी को दूसरे व्यक्ति के फोन आते थे और उन दोनों के बीच कई देर तक बातें होती थीं। मुझे उस पर शक था और मैंने कई बार उसे बात करने से मना किया। इस बात को लेकर हमारा झगड़ा हुआ और मैंने गुस्से में आ कर उसकी हत्या कर दी।" प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी गौतम बिस्वाल शराबी था और पहले भी अवैध संबंध के शक के चलते अपनी पत्नी से मारपीट करता था। मृतका के भाई की शिकायत के बाद पुलिस ने आगे जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस ने क्या बताया?

बलांगीर के एएसपी के मुताबिक ,"गौतम बिस्वाल नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी है। प्राथमिक जांच में हमें पता चला कि वह शराबी था और काफी समय से अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। हत्या से पहले भी घर में घरेलू हिंसा हुई थी, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमें मृतका के भाई की शिकायत मिलने के बाद घटना की जानकारी मिली। आरोपी ने हत्या के बाद कुल्हाड़ी को छिपा दिया था। हम मामले की गहन जांच कर रहे हैं।" बहरहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट भेज दिया है और मामले में आगे की जांच कर रही है।

(ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट)

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement