Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. लव अफेयर में खूनी संघर्ष, 3 महिलाओं समेत पांच की हत्या, 2 बच्चों को किया अगवा

लव अफेयर में खूनी संघर्ष, 3 महिलाओं समेत पांच की हत्या, 2 बच्चों को किया अगवा

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में मंगलवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां लव अफेयर का खेल खूनी संघर्ष में बदल गया। अफेयर को लेकर उपजे विवाद में 5 लोगों की हत्या के साथ दो को बंधक बनाया गया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Oct 30, 2024 12:50 IST, Updated : Oct 30, 2024 12:50 IST
घटनास्थल पर पहुंची...
Image Source : INDIA TV घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के सदर पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत करमदिही इलाके में मंगलवार रात प्रेम प्रसंग को लेकर स्थानीय लोगों और बंजारों के समूह के बीच हिंसा में तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। इनमें 4 लोगों की हालत गंभीर है। हमलावरों ने एक महिला और दो बच्चों को बंधक भी बनाया और इलाके से फरार हो गए हैं। घटना के तुरंत बाद, पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और हत्यारों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सदर एसडीपीओ के साथ पांच आईआईसी और चार प्लाटून पुलिस बल की एक टीम बनाई गई है।

पश्चिमी डीआईजी और सुंदरगढ़ एसपी ने सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल (DHH) का दौरा किया है जहां घायलों को भर्ती कराया गया है और मामले पर पूछताछ की है।

जानें क्या है पूरा मामला

सूचना के मुताबिक महाराष्ट्र के वर्धा क्षेत्र से बंजारों का एक समूह पिछले कुछ महीनों से सुंदरगढ़ जिले के करमडीही इलाके में डेरा डाले हुए था। बंजारों के समूह के एक व्यक्ति अविनाश पवार की पहली पत्नी उसे छोड़कर किसी और के साथ रहने लगी थी। इसके बाद अविनाश ने दूसरी शादी कर ली और अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहने लगा। पहली पत्नी से उसका एक बेटा और दूसरी पत्नी से दो बच्चे हैं। अविनाश का कथित तौर पर कुछ स्थानीय लोगों से इसे लेकर विवाद हुआ था।

सोते समय हुआ हमला

मंगलवार देर रात करीब 11 बजे कुछ लोगों ने बंजारों के समूह पर हमला कर दिया, हमले के वक्त पीड़ित सो रहे थे। इस हमले में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हमलावरों ने अविनाश की दूसरी पत्नी और 2 बच्चों को अगवा कर लिया है और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर सदर थाने के अधिकारियों के टीम मौके पर पहुंची और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस फिलहाल विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है।

पश्चिमी रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ने बताया, "देर रात 11 बजे कुछ स्थानीय लोगों ने बंजारों के समूह पर हमला कर दिया और बंजारों के समूह से कुछ लोगों को बंधक बनाकर ले गए हैं। सूचना पाकर हमारे अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। हम फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की मदद ले रहे हैं और जल्द ही मामले में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लेंगे।"

(रिपोर्ट- शुभम कुमार)

यह भी पढ़ें-

'लॉन्ग ड्राइव पर चलोगी', दरोगा के पूछने पर पत्नी बोली- पहले मेरे पति को जेल भेज दो; युवक ने लिखाई रिपोर्ट

22 साल की स्कूल टीचर से रेप, वारदात से आहत पीड़िता ने खाया जहर; आरोपी का नाम बताते-बताते तोड़ दिया दम

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail