नोएडा के सेक्टर थाना 63 पुलिस ने एक मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है। यह लूट के मोबाइल को अपनी मजबूरी बताकर लोगों को बेच दिया करता था। पकड़े गए आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसे पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका मोबाइल लूट ही लगता है।
आरोपी ने बताया, "मोबाइल छीनना हमें पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका लगता था। ये बात लुटेरा ने पुलिस को पकड़े जाने के बाद कही। लुटेरा ने कहा कि छीने हुए मोबाइल को राह चलते अनजान शख्सों को अपनी मजबूरी या कोई भी कहानी बताकर सस्ते दामों पर बेचते थे। इसके बाद मिले पैसों से मौज मस्ती करते थे।"
अपने साथी के साथ कई लूट को दे चुका है अंजाम
पुलिस ने बदमाश को शनि मंदिर के पास छिजारसी सेक्टर-63 से गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान आकाश पुत्र धमेंद्र निवासी बदायुं है। ये नोएडा में किराए के मकान में छिजारसी गांव में रहता था। इसने बताया कि ये अपने साथी जीतू के साथ मिलकर नोएडा और गाजियाबाद में कई लूट की वारदात को कर चुका है। छीने गए मोबाइल को बेचकर दोनों आधा-आधा पैसा बांट लेते थे। पुलिस जीतू की तलाश कर रही है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस ने इसके कब्जे से 6 मोबाइल फोन व लूटे गए मोबाइल फोन को बेचकर कमाए गए 2,210 रुपये नगद बरामद किए हैं। अभी तक की जांच में इसके चार मामले सामने आए। ये सभी सेक्टर-63 थाना क्षेत्र से लूटे गए थे। पुलिस इसका आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।
जम्मू-कश्मीर परिसीमन अधिनियम पर SC के फैसले से भड़कीं महबूबा मुफ्ती, जानें क्या कहा