Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. देवर के प्यार में सनकी भाभी बन गई कातिल, 10 साल के भतीजे की गला काटकर हत्या की, जानें पूरा मामला

देवर के प्यार में सनकी भाभी बन गई कातिल, 10 साल के भतीजे की गला काटकर हत्या की, जानें पूरा मामला

देवर के प्यार में एक भाभी इतनी सनकी बन गई कि उसने अपने जेठ से बदला लेने के लिए उसके 10 साल के बेटे की गला काटकर हत्या कर दी।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jan 08, 2025 02:18 pm IST, Updated : Jan 08, 2025 02:18 pm IST
Muzaffarpur- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में 10 साल के बच्चे विक्रम कुमार की हत्या के मामले से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। विक्रम की हत्या उसकी चाची और पड़ोसियों ने मिलकर ही की थी। इसके पीछे की वजह एक जमीनी विवाद और प्रेम प्रसंग का बदला लेना है। 

क्या है पूरा मामला?

विक्रम हत्याकांड की मास्टरमाइंड उसकी खुद की सगी चाची रागिनी देवी (काल्पनिक नाम) निकली। दरअसल रागिनी देवी का अपने देवर के साथ अवैध संबंध था। जब इस बात की भनक रागिनी के जेठ और विक्रम के पिता सुशील को लग गई और उन्होंने देवर को पंचायत बैठाकर दिल्ली भेज दिया और रागिनी से दूर कर दिया।

प्रेमी देवर से बिछुड़ने पर रागिनी देवी क्रोध में रहने लगी और अपने जेठ सुशील से बदला लेने की साजिश रचने लगी। इसी वजह से रागिनी ने पड़ोस में रहने वाले प्रहलाद शाह के परिजनों से हाथ मिलाया। दरअसल प्रहलाद शाह के परिवार के साथ सुशील का 4 साल पुराना जमीनी विवाद चल रहा था। 

हत्या को अंजाम देने के लिए रागिनी देवी खुद विक्रम को घर से बाहर लेकर गई और साथ में सब्जी काटने वाली फहसूल (हसिया) भी लाई। इसके बाद रागिनी, पुनीती और विद्यापति कुमार ने सुनसान जगह पर ले जाकर विक्रम की गला काटकर हत्या कर दी।

आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने इस हत्याकांड में चाची रागिनी देवी, पुनीती देवी व उसके पुत्र विद्यापति कुमार को एनएच 77 पर स्थित गोपालपुर बस स्टैंड के निकट से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल फहसूल और खून से सनी साड़ी को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

इस मामले में एसपी ग्रामीण विद्यासागर का बयान भी सामने आया है। उन्होंने बताया कि 10 साल के बच्चे विक्रम कुमार की हत्या हो गई थी। विक्रम के पिता सुशील का पड़ोसी प्रहलाद से जमीनी विवाद था। प्रहलाद की पत्नी पुनीती देवी और बेटा विद्यापति कुमार इस हत्या में शामिल थे। पुनीती, विद्यापति कुमार और रागिनी देवी ने एक सुनसान जगह पर ले जाकर विक्रम की हत्या की थी। विद्यापति ने कहा था कि वो लाश को ठिकाने लगा देगा। हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद हो चुका है। साड़ी पर जो खून का धब्बा था, वो भी पुलिस ने बरामद किया है। विक्रम की चाची (रंजीत शाह की वाइफ) रागिनी देवी इस घटना में शामिल हो गईं थीं। वही घर से हथियार लाई, जिससे बच्चे की हत्या हुई।  (इनपुट: मुजफ्फरपुर से संजीव कुमार)

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement