Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. सिनेमा हॉल में 'पुष्पा-2' देख रहा था हत्या और तस्करी का आरोपी, पुलिस ने बीच शो से किया गिरफ्तार

सिनेमा हॉल में 'पुष्पा-2' देख रहा था हत्या और तस्करी का आरोपी, पुलिस ने बीच शो से किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नागपुर में एक आरोपी को सिनेमा हॉल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह फिल्म पुष्पा-2 देख रहा था।

Edited By: Amar Deep
Published : Dec 22, 2024 15:45 IST, Updated : Dec 22, 2024 15:45 IST
सिनेमा हॉल से गिरफ्तार हुआ आरोपी।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE सिनेमा हॉल से गिरफ्तार हुआ आरोपी।

नागपुर: हत्या और मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में वांछित एक आरोपी को पुलिस ने सिनेमा हॉल से गिरफ्तार किया है। आरोपी नागपुर स्थित एक सिनेमा हॉल में देर रात ‘पुष्पा-2’ फिल्म देख रहा था, इसी बीच पुलिस वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि फिल्म के शो के दौरान गुरुवार की आधी रात के बाद सिनेमा घर से विशाल मेश्राम की गिरफ्तारी हुई, जिसे देख मूवी देख रहे दर्शक भी हैरान रह गए। हालांकि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद दर्शकों को आश्वस्त किया कि अब वह फिल्म का आनंद लेना जारी रख सकते हैं। 

आरोपी के खिलाफ दर्ज थे 27 मामले

पचपावली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि विशाल मेश्राम 10 महीने से फरार चल रहा था। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा-2 में उसकी रुचि के बारे में पुलिस को पता लगा। इसके बाद उसे आखिरकार पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर के खिलाफ हत्या तथा मादक पदार्थों की तस्करी समेत 27 मामले दर्ज थे। इसके अलावा वह अपनी हिंसक प्रवृत्ति के लिए जाना जाता था, यहां तक ​​कि उसने पूर्व में पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया था। उन्होंने बताया कि प्राधिकारी लगातार उसका पीछा कर रहे थे। साइबर निगरानी का इस्तेमाल करते हुए और उसके द्वारा उपयोग किये जा रहे एक ‘स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन’ (एसयूवी) पर भी नजर रखी जा रही थी। 

फिल्म देखने में व्यस्त था आरोपी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को उसका पता लगाने के बाद पुलिस ने शहर के बीचो बीच स्थित सिनेमा हॉल के बाहर उसके वाहन के टायरों की हवा निकाल दी। जब पुलिसकर्मी हॉल में दाखिल हुए तो आरोपी विशाल मेश्राम फिल्म देखने में पूरी तरह डूबा हुआ था। पुलिस ने बताया कि मेश्राम फिलहाल नागपुर सेंट्रल जेल में बंद है और उसे जल्द ही नासिक की जेल में भेजा जाएगा। बता दें कि एक्टर अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 2021 की तेलुगु फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का ‘सीक्वल’ है। इसे 5 दिसंबर को हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली तथा मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया है। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

VIDEO: ये कांस्टेबल तो निकला किंग, सोना-चांदी कैश... घर से निकल रहा कुबेर का खजाना

VIDEO: मुंबई में तेज रफ्तार कार ने 4 साल के बच्चे को मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मासूम की मौत

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement