Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. 25 साल पहले रेलवे स्टेशन से उठाकर जिस लड़की को पाला-पोसा, वही निकली मालकिन की कातिल, घटना CCTV में कैद

25 साल पहले रेलवे स्टेशन से उठाकर जिस लड़की को पाला-पोसा, वही निकली मालकिन की कातिल, घटना CCTV में कैद

मलाड के न्यू सिलीन बिल्डिंग में रहने वाली 69 वर्षीय मारी सिलिन विल्फेड डिकोस्टा का 20 अप्रैल की शाम 5.30 बजे उसकी नौकरानी ने अपने पति और बेटे के साथ मिलकर मर्डर कर दिया।

Reported By : Namrata Dubey Edited By : Rituraj Tripathi Published : Apr 22, 2023 23:59 IST, Updated : Apr 22, 2023 23:59 IST
Mumbai Maid killed her mistress
Image Source : REPRESENTATIVE PIC नौकरानी ने कर दी मालकिन की हत्या

मुंबई: मलाड से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक नौकरानी ने पति और बेटे के साथ मिलकर अपनी मालकिन की हत्या कर दी। ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। हैरानी की बात तो ये भी है कि जिस मालकिन ने 25 साल पहले रेलवे स्टेशन से उठाकर एक अपंग लड़की को अपने घर में जगह दी और उसे पाला-पोसा, उसी का नौकारानी ने अपने पति और बेटे के साथ मिलकर कत्ल कर दिया। नौकरानी ने पैसे के लालच में इस घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि मलाड के न्यू सिलीन बिल्डिंग में रहने वाली 69 वर्षीय मारी सिलिन विल्फेड डिकोस्टा का 20 अप्रैल की शाम 5.30 बजे उसकी नौकरानी ने अपने पति और बेटे के साथ मिलकर मर्डर कर दिया। घटना के बाद मलाड पुलिस ने 42 साल की नौकरानी शबनम प्रवीण उर्फ मोहम्मद उमेर शेख और उसके पति व बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

दिव्यांग है नौकरानी 

पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपियों को लगा था कि महिला के पास बहुत पैसा है। इसी लालच में आकर उन्होंने मालकिन को मार डाला। नौकरानी को मृतक महिला करीब 25 वर्ष पहले मलाड रेलवे स्टेशन उठाकर अपने घर लाई थी और ये नौकरानी दिव्यांग भी है। 

फिलहाल पुलिस ने नौकरानी और उसके पति-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमे तीनों आरोपी दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 

महाराष्ट्र: अमरावती में एक साथ सैकड़ों लोगों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, विधायक रवि राणा की मौजूदगी में लगे नारे

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का ICU में चल रहा इलाज, हॉस्पिटल ने उनकी सेहत को लेकर कही ये बात

 

 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement