Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. ब्रिटेन से गिफ्ट भेजने का किया था वादा, सीमा शुल्क के नाम पर साइबर अपराधियों ने उड़ा लिए 1.12 करोड़ रुपये, आप भी हो जाए सावधान

ब्रिटेन से गिफ्ट भेजने का किया था वादा, सीमा शुल्क के नाम पर साइबर अपराधियों ने उड़ा लिए 1.12 करोड़ रुपये, आप भी हो जाए सावधान

सोशल मीडिया के जरिए महिला की एक युवक से दोस्ती हुई। युवक ने महिला से खुद को ब्रिटेन का रहने वाला बताया। काफी दिनों तक बात हुई। युवक ने कहा कि आपके लिए ब्रिटेन से गिफ्ट भेजा है।

Edited By: Ravi Prashant @iamraviprashant
Published : Nov 19, 2022 18:17 IST, Updated : Nov 19, 2022 18:17 IST
साइबर अपराधियों ने महिला से 1.12 करोड़ रुपये उड़ाए।
Image Source : FILE PHOTO साइबर अपराधियों ने महिला से 1.12 करोड़ रुपये उड़ाए।

क्या आप साइबर क्राइम के बारे में जानते हैं? हमें लगता है कि शायद नहीं। कोई बात नहीं, अगर आपको साइबर क्राइम के बारे में नहीं पता है तो आपको हम बताएंगे कि कैसे साइबर क्राइम के जरिए एक महिला के साथ करोड़ो रुपये की ठगी हो गई। साइबर क्राइम किसी के साथ भी हो सकता है। साइबर अपराधी हर रोज क्राइम करने का तरीका चेंज कर रहे हैं। आप साइबर क्राइम के शिकार हो जाएंगे, आपको पता भी नहीं चलेगा। इसके बाद क्या, अगर आपके खाते में पैसा है तो गायब हो जाएगा। जैसे एक मुंबई की महिला के साथ हो गया। 

ब्रिटेन से आने वाला था गिफ्ट

ब्रिटेन से उपहार दिलाने की आड़ में रायगढ़ जिला स्थित अलीबाग की एक महिला से 1.12 करोड़ रुपये की ठगी हो गया। पुलिस ने इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस स्कैम को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि अदालत अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त पीड़िता की इस साल जून में सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति से दोस्त हुई थी, जिसने खुद को ब्रिटेन के मैनचेस्टर का निवासी होने का दावा किया था।

रुपये भेजते ही बातचीत बंद 
अधिकारी ने आगे कहा कि ‘‘आरोपी और कुछ अन्य लोगों ने जल्द ही महिला को फोन करना शुरू कर दिया और दावा किया कि उसके लिए सोने और नकदी के रूप में ब्रिटेन से भेजे गये उपहार हैं, लेकिन इसके लिए उसे (महिला को) सीमा शुल्क का भुगतान करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस वजह से महिला ने 1.12 करोड़ रुपये एक बैंक खाते में भेज दिये, जिसके बाद आरोपियों ने उससे बातचीत बंद कर दी।’’ अलीबाग पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया कि घटना के सिलसिले में एक मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

साइबर क्राइम क्या होता है? 
साइबर यानी इंटरनेट और क्राइम यानी अपराध मतलब हम आपको ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि जो इंटरनेट के जरिए किसी व्यक्ति के द्वारा किसी व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी हो जाता है। या यूं कहें कि गैरकानूनी गतिविधियों को इंटरनेट पर अंजाम देना। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement