Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. नोएडा के होटल में चल रही थी मुजरा पार्टी, हो रहा था देह व्यापार, 5 महिलाओं समेत 36 गिरफ्तार

नोएडा के होटल में चल रही थी मुजरा पार्टी, हो रहा था देह व्यापार, 5 महिलाओं समेत 36 गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके से 8 कारें, अंग्रेजी शराब की बोतलें, 1,30,000 रुपए बरामद किए हैं।

Edited by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : January 06, 2022 15:50 IST
Mujra Party, Mujra Party Noida, Noida Hotel Mujra, Noida Hotel Prostitution Racket
Image Source : PTI REPRESENTATIONAL नोएडा में पुलिस ने 2 होटलों पर छापा मारकर देह व्यापार के आरोप में 5 महिलाओं समेत 36 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Highlights

  • पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मौके से अंग्रेजी शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं।
  • पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि पास के एक अन्य होटल में भी इसी तरह की पार्टी चल रही है।
  • अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को इन होटलों में देह व्यापार का रैकेट चलाए जाने का भी पता चला।

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने सिग्मा सेक्टर में स्थित 2 होटलों पर छापा मारकर देह व्यापार के आरोप में 5 महिलाओं समेत 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मौके से अंग्रेजी शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि छापे में कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अमित कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार रात को सिग्मा सेक्टर में स्थित एक होटल में मुजरा पार्टी की सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने होटल में छापेमारी की। सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पास के एक अन्य होटल में भी इसी तरह की पार्टी चल रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अन्य होटल में भी छापेमारी कर वहां से 36 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 5 महिलाएं तथा 31 पुरुष शामिल हैं।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके से 8 कारें, अंग्रेजी शराब की बोतलें, 1,30,000 रुपए बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को इन होटलों में देह व्यापार का रैकेट चलाए जाने का भी पता चला। पुलिस ने वहां से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने होटल संचालक रोहित तथा पार्टी का आयोजन करने वाले संदीप, आमिर, अनुज कुमार, अमित कुमार मित्तल, अभिषेक, लोकेश सहित 31 पुरुषों तथा पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement