Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. पटना में मां-बेटी ने अपने 2 रिश्तेदारों को जलाकर मारा, पैसों पर थी नजर

पटना में मां-बेटी ने अपने 2 रिश्तेदारों को जलाकर मारा, पैसों पर थी नजर

SHO ने कहा, शांति के पति पन्ना लाल की बिहार अग्निशमन सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद एक साल पहले मृत्यु हो गई थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 16, 2021 17:14 IST
Patna Mother Daughter Kill Relative, Mother Daughter Kill Relative, Patna Fire Murder
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL बिहार की राजधानी पटना के बाहरी इलाके कर्णपुरा गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।

Highlights

  • मामले की जानकारी होने पर दोनों महिलाओं को पड़ोसियों ने उन्हें पकड़कर बेरहमी से पीटा।
  • नौबतपुर SHO दीपक सम्राट ने कहा कि घटना तड़के उस समय हुई जब पीड़ित सो रहे थे।
  • शांति ने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद आरोपियों ने घर में आग लगा दी।

पटना: बिहार की राजधानी पटना के बाहरी इलाके कर्णपुरा गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पुलिस द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, अपने रिश्तेदारों की संपत्ति हड़पने के लिए क्षेत्र की 2 महिलाओं ने एक घर में आग लगा दी। इस घटना में उनके दो रिश्तेदारों की मौत हो गई। मामले की जानकारी होने पर दोनों महिलाओं को पड़ोसियों ने उन्हें पकड़कर बेरहमी से पीटा। पुलिस ने कहा कि मरने वालों में शांति देवी और उनके बेटे अमरेंद्र कुमार हैं। आरोपियों की पहचान माधुरी देवी और उनकी बेटी के रूप में हुई है।

‘पड़ोसियों ने माधुरी और उसकी बेटी को बुरी तरह पीटा’

नौबतपुर SHO दीपक सम्राट ने कहा कि घटना तड़के उस समय हुई जब पीड़ित सो रहे थे। माधुरी और उनकी बेटी ने शांति देवी और अमरेंद्र कुमार के घर का दरवाजा बंद कर दिया और फिर आग लगा दी। पीड़ित मदद के लिए चिल्लाने लगे जिसके बाद पड़ोसियों ने मदद करने की कोशिश की, लेकिन जब तक कुछ हो पाता तब तक मां-बेटे ने अपनी जान गंवा गंवा चुके थे। SHO ने कहा, ‘गुस्से में पड़ोसियों ने माधुरी और उसकी बेटी को पकड़ लिया और उन्हें बेरहमी से पीटा। पड़ोसियों में से एक ने हमें घटना की सूचना दी।’

‘शांति देवी के पैसों पर थी माधुरी की नजर’
SHO ने कहा, ‘शांति के पति पन्ना लाल की बिहार अग्निशमन सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद एक साल पहले मृत्यु हो गई थी। उन्होंने कन्हौली गांव और बिहटा सरमेरा स्टेट हाईवे में कुछ संपत्तियां खरीदी थीं। हाल ही में, शांति देवी ने 5 लाख रुपये में जमीन का एक टुकड़ा बेचा था। उन पैसों पर माधुरी देवी की नजर थी और अतीत में कई बार शांति पर दबाव बनाने की कोशिश की। शांति ने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्होंने घर में आग लगा दी। आरोपियों पर हत्या और आपराधिक साजिश के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को भ्रमित करने की भी कोशिश की।’

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement