Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. रात के अंधेरे में चोरी करने घुसे, शोर करने पर 7 महीने की गर्भवती महिला की हत्या

रात के अंधेरे में चोरी करने घुसे, शोर करने पर 7 महीने की गर्भवती महिला की हत्या

रात के अंधेरे में चोरी करने के मकसद से घर में घुसे। गहने छीन लिए। जब महिला ने शोर मचाया तो बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 12, 2024 16:50 IST, Updated : Dec 12, 2024 16:50 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एक गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई। महिला की हत्या दो अज्ञात व्यक्तियों ने की है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की पहचान जिले के टिकायतपाली थाना अंतर्गत झिरदापाली गांव के देबेन बेहेरा की पत्नी सौम्यामयी बेहेरा के तौर पर हुई है। महिला सात महीने की गर्भवती थी।

शोर मचाया तो गोली मार दी 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, मंगलवार देर रात दो अज्ञात लोगों ने सौम्यामयी के घर का दरवाजा खटखटाया। जब सौम्यामयी ने दरवाजा खोला तो उन्होंने उसके सोने के गहने छीन लिए और जब उसने शोर मचाया तो उसे गोली मार दी। अधिकारी ने बताया कि सौम्यामयी को पास के अस्पताल ले जाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम और श्वान दस्ते को अपराध स्थल पर भेज दिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए आगे की जांच जारी है। मृतिका के पति देबेन बेहेरा ने कहा, "जब मैं कल रात अपने कमरे में सो रहा था तो मैंने बम फटने जैसी आवाज सुनी जिससे मैं जाग गया। जब मैं आवाज सुनकर वहां पहुंचा, तो मैंने देखा कि मेरी पत्नी खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थी।"

जमीन विवाद में युवक की मौत

वहीं, एक अन्य खबर में राजस्थान के कोटा जिले के किशनपुरा गांव में सोमवार रात जमीन विवाद को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच हुए झगड़े में 27 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि झगड़े के दौरान घायल हुए राजू भील (27) को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार रात उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इटावा थाना पुलिस ने बुधवार को मृतक के रिश्तेदारों बाबूलाल, दिनेश, कुलदीप और तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजन को सौंप दिया गया है। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

महिला के पल्लू में फंस गया पुलिस अधिकारी का हथियार, लालू यादव के काफिले में थे तैनात- देखें VIDEO

दिल्ली की महिलाओं के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर महीने खाते में आएंगे इतने हजार रुपये

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement