Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. उत्तर प्रदेश: हवालात से फरार बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 6 पुलिसवाले सस्पेंड

उत्तर प्रदेश: हवालात से फरार बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 6 पुलिसवाले सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में एक बदमाश थाने से भाग गया था, जिसे पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published on: January 05, 2023 23:12 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में थाना ईकोटेक-3 के हवालात से भागे बदमाश को पुलिस ने गुरुवार रात को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बदमाश आज सुबह थाने की हवालात से भाग गया था। इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी समेत छह पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात को जब पुलिस बदमाश को पकड़ कर ला रही थी तो वह एक सब इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीनकर भागने लगा। इस पर जब पुलिस ने उसे रोकना चाहा तो उसने पुलिस पर फायरंग कर दी।

'आरोपी को जवाबी कार्रवाई में लगी गोली' 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी द्वारा पुलिस पर फायरिंग करने के बाद जवाबी कार्रवाई मे चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। अपर पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल जोन) साद मियां खान ने बताया कि घायल आरोपी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 के एक मामले में अदालत द्वारा जारी वारंट के आधार पर रॉकी उर्फ राका निवासी ग्राम खेड़ी भनौता को थाना ईकोटेक-3 पुलिस बीती रात को पकड़कर थाने पर लाई थी। 

'लापरवाही के कारण आरोपी हुआ फरार'

अपर पुलिस उपायुक्त साद मियां खान ने बताया कि पुलिसकर्मियों की लापरवाही की वजह से वह थाने की हवालात से भाग निकला था। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने संबंधित थानाध्यक्ष पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया है जबकि सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, सब इंस्पेक्टर मनोज राठी, कॉन्स्टेबल सत्येंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल गौरव और महिला कॉन्स्टेबल रितिका के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। 

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement