Monday, March 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. यूपी के इस जिले में 3 साल की बच्ची से रेप, 6-7 वर्ष के तीन लड़कों पर लगा आरोप

यूपी के इस जिले में 3 साल की बच्ची से रेप, 6-7 वर्ष के तीन लड़कों पर लगा आरोप

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से 3 साल की एक बच्ची से कथित तौर पर रेप की घटना सामने आई है। डराने वाली बात ये है कि रेप का आरोप 6-7 साल के तीन लड़कों पर लगा है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Dec 27, 2024 19:05 IST, Updated : Dec 27, 2024 20:18 IST
सांकेतिक फोटो।
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो।

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से दुष्कर्म की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जिले में 6-7 साल के तीन नाबालिग लड़कों पर एक 3 साल की बच्ची से कथित तौर पर रेप का आरोप लगा है। आरोप है कि शिकायत करने पर आरोपियों के परिजनों ने दुष्कर्म पीड़िता की मां के साथ मारपीट भी की है। पुलिस ने अब इस घटना का संज्ञान लेते हुए 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और अपनी जांच शुरू कर दी है। पीड़िता बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भी भेजा गया है।

पुलिस ने 8 लोगों को बनाया आरोपी

3 साल की छोटी बच्ची से रेप की इस वारदात की खबर बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र से आई है। पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने बताया है कि 8 आोरपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 70(2) (नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म) समेत विभिन्न धाराओं और पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, घटना के आरोपियों में तीन नाबालिग बच्चों के अलावा तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।

पुलिस ने बताई पूरी घटना

पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने शिकायत में कहा है कि गुरुवार को शाम में आंगनबाड़ी केंद्र में बच्ची को अकेला देखकर तीनों लड़कों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ गंदी हरकत करने लगे। जब बच्ची रोने लगी तो उसकी आवाज सुनकर कुछ और बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। इसके बाद तीनों नाबालिग लड़के वहां से भाग गए। पुलिस ने बताया है कि पीड़िता बच्ची को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बच्ची की मां से मारपीट

पुलिस की ओर से दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक, जब पीड़िता की मां इस घटना की शिकायत लेकर आरोपी बच्चों के घर गई तो वहां उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद बच्ची की मां ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- क्रिकेट खेलते वक्त डकैती का प्लान बनाकर लूट ली दुकान, 5 नाबालिग पुलिस हिरासत में

मेरे पति की कार चुरा लो...पत्नी ने चोरों को दिया ऑफर, हुआ खुलासा तो पुलिस भी रह गई दंग

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement